VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
जिराफ के साथ हुआ दर्दनाक हादसाImage Credit source: X/@nishaji1994
सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो न सिर्फ हैरान करते हैं बल्कि उन्हें देखकर आंखों पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लंबे-चौड़े जिराफ को ट्रक में डालकर ले जाते दिखाया गया है, लेकिन हाइवे पर उनके साथ जो हादसा होता है, उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया. कुछ ने इसे ट्रक वाले की लापरवाही बताई तो कुछ ने कहा कि ये तो दिल दहला देने वाला नजारा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिराफ कैसे ट्रक में खड़े हैं, जिनकी गर्दन ऊपर की ओर निकली हुई है. ट्रक हाईवे पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ता जा रहा था. सबकुछ ठीक ही था, लेकिन तभी आगे एक ओवरब्रिज आता है, जो दूसरी सड़क को जोड़ रहा होता है. अब ट्रक ड्राइवर शायद अंदाजा नहीं लगा पाता कि पुल की ऊंचाई जिराफ की गर्दन से कम है. ऐसे में ट्रक जैसे ही पुल के पास पहुंचता है, दोनों जिराफ की गर्दन जोरदार तरीके से पुल से टकरा जाती है. ये हादसा इतना दर्दनाक होता है कि देखने वाले कुछ पल के लिए सहम जाते हैं, लेकिन जब लोग देखते हैं कि जिराफ तो बिल्कुल ठीक है, तो फिर उन्हें यकीन ही नहीं होता कि वो बिल्कुल सही सलामत कैसे हैं.
लाखों बार देखा गया ये AI वीडियो
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @nishaji1994 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘गर्दन इतनी भी लंबी नहीं होनी चाहिए’. महज 10 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 37 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कमेंट किया कि ‘ये इंसानी लापरवाही की हद है, जिराफ की जगह कोई और होता तो भी नतीजा वही होता’, तो दूसरे ने कहा कि ‘ऐसे ट्रांसपोर्टेशन में एनिमल सेफ्टी नियमों का ध्यान क्यों नहीं रखा जाता?’. वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए लिखा है, ‘इस वीडियो को देखकर मन भर आया’. हालांकि असल में देखें तो यह वीडियो एआई से बनाया गया वीडियो है, जिसे कुछ लोगों ने सच मान लिया है.
यहां देखें वीडियो
गर्दन इतनी भी लंबी नहीं होनी चाहिए 😄 pic.twitter.com/Nk7svUijUu
— Nisha (@nishaji1994) October 26, 2025
