कनाडा में भारतीय मूल के युवक पर हत्या का आरोप, 27 वर्षीय महिला मिली मृत, फरार आरोपी… – भारत संपर्क

0
कनाडा में भारतीय मूल के युवक पर हत्या का आरोप, 27 वर्षीय महिला मिली मृत, फरार आरोपी… – भारत संपर्क
कनाडा में भारतीय मूल के युवक पर हत्या का आरोप, 27 वर्षीय महिला मिली मृत, फरार आरोपी की तलाश जारी

कनाडा में 27 साल की महिला का आरोपी फरारImage Credit source: X/@NiagRegPolice)

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. 27 वर्षीय भारतीय मूल की महिला अमनप्रीत सैनी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मौत के बाद पुलिस ने एक भारतीय मूल के युवक मनप्रीत सिंह को हत्या के आरोप में मुख्य संदिग्ध घोषित किया है.

पुलिस के मुताबिक, यह एक टारगेटेड अटैक था और फिलहाल आम जनता को किसी तरह का खतरा नहीं है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. माना जा रहा है कि अमनप्रीत और मनप्रीत एक-दूसरे को जानते थे.

पूरा मामला क्या है, जानिए

यह मामला 21 अक्टूबर का है, जब ओंटारियो के चार्ल्स डैली पार्क (Charles Daley Park), लिंकन इलाके में एक महिला का शव बरामद हुआ. बाद में उसकी पहचान टोरंटो के नॉर्थ यॉर्क इलाके की निवासी अमनप्रीत सैनी (27) के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि अमनप्रीत के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और यह स्पष्ट रूप से एक हत्या का मामला है. अमनप्रीत सैनी भारतीय मूल की बताई जा रही हैं. जब पुलिस को उनका शव मिला, उस समय वह गुलाबी प्लेबॉय लोगो वाली हुडी, हल्की नीली जींस, काले रंग की टी-शर्ट, ग्रे मोजे और गोल्ड हूप इयररिंग्स पहने थीं.

मनप्रीत सिंह बना संदिग्ध, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

जांच के दौरान पुलिस ने 27 वर्षीय मनप्रीत सिंह को हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बताया है. नियाग्रा रीजनल पुलिस सर्विस (NRPS) ने 25 अक्टूबर को बयान जारी करते हुए कहा कि मनप्रीत के खिलाफ सेकंड डिग्री मर्डर का वारंट जारी किया गया है. पुलिस को शक है कि अमनप्रीत की मौत के तुरंत बाद ही मनप्रीत कनाडा से फरार हो गया. पुलिस ने बयान में कहा है कि ये एक टारगेटेड हमला था औ जनता को फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है. आरोपी की तलाश जारी है.

भारत से जुड़ाव- पंजाब का है आरोपी

हालांकि पुलिस ने मनप्रीत की नागरिकता का खुलासा नहीं किया, लेकिन कनाडाई और भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसका परिवार भारत के पंजाब राज्य से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनप्रीत संभवतः भारत भाग गया है, और उसके खिलाफ कनाडा-वाइड अरेस्ट वारंट जारी है. नियाग्रा पुलिस की हत्याकांड इकाई ने आम जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति मनप्रीत सिंह के ठिकाने के बारे में जानकारी रखता हो, वह तुरंत NRPS होमिसाइड यूनिट से संपर्क करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार के विकास के लिए 40.89 करोड़ के 13 का…- भारत संपर्क| November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …