November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…
नवंबर 2025 परीक्षा कैलेंडरImage Credit source: Getty Images
November 2025 Exam Calender: अक्टूबर का महीना अब खत्म होने को है और नवंबर दस्तक देने वाला है. यह महीना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. देशभर में नवंबर के दौरान कई राज्यों और विभागों में सरकारी भर्तियों की विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. ऐसे में जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है अपनी मेहनत को अंतिम रूप देने का. आइये जानते हैं नवंबर में कौन सी परीक्षाएं होने वाली हैं.
UPSC की परीक्षाएं
UPSC ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 1 नवंबर 2025 को किया जाएगा. इसके साथ ही, भारतीय वन सेवा (IFS) की मुख्य परीक्षा 16 नवंबर 2025 को आयोजित की जानी है.
UPSSSC की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2025-26 सत्र के लिए त्रैमासिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. यह कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है. जारी कार्यक्रम के अनुसार, UPSSSC की परीक्षाएं 9 नवंबर 2025 से शुरू होने जा रही हैं.
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थी अब एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह परीक्षा देशभर में 17 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी.
अन्य प्रमुख एग्जाम्स की तारीखें
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं
- DSSSB TGT शिक्षक भर्ती (5346 पद) 7 नवंबर 2025
- BTSC जूनियर इंजीनियर (2747 पद) 15 नवंबर 2025
- BTSC कार्य निरीक्षक (1114 पद) और डेंटल हाइजीनिस्ट (702 पद) 10 नवंबर 2025
- RRC NWR प्रशिक्षु भर्ती (2094 पद) 2 नवंबर 2025
- RRB NTPC स्टेशन मास्टर, क्लर्क आदि (8850 पद) 27 नवंबर 2025
- DDA ग्रुप A, B, C भर्ती (1732 पद) 5 नवंबर 2025
- बिहार CSBC कांस्टेबल (4128 पद) 5 नवंबर 2025
राज्यवार परीक्षाएं
- राजस्थान (RSMSSB)
- संविदा आयुष अधिकारी 1535 पद (8 नवंबर 2025)
झारखंड
- होम गार्ड 510 पद (7 नवंबर 2025
जम्मू और कश्मीर (JKSSB)
- ड्राइवर 107 पद (11 नवंबर 2025)
- जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और अन्य 361 पद (18 नवंबर 2025)
बिहार (BSSC)
- इंटर लेवल परीक्षा 23175 पद (25 नवंबर 2025)
- खेल प्रशिक्षक 379 पद (11 नवंबर 2025)
- स्टेनोग्राफर 432 पद (3 नवंबर 2025)
मध्यप्रदेश पुलिस
- एएसआई 500 पद (10 नवंबर 2025)
अब वक्त है कि आप अपनी कमजोरियों पर ध्यान दें, मॉक टेस्ट हल करें और तैयारी को पूरी मजबूती से अंतिम चरण तक पहुंचाएं, ताकि परीक्षा के समय आत्मविश्वास बना रहे और बेहतर रिजल्ट हासिल किया जा सके.
ये भी पढ़ें RRB NTPCमें कितनी मिलती है सैलरी? 3058 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू
