Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…

0
Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…
Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा आपका दिन

बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. इसमें एक नन्ही बच्ची स्कूल जाने से पहले अपनी गाय के पास जाती है, उसे प्यार से सहलाती है, उससे बातें करती है और उसके चरण छूकर आशीर्वाद लेती है. यह दृश्य जितना साधारण दिखता है, उतना ही गहरा और भावनात्मक है. बच्ची की मासूमियत, उसके संस्कार और गाय के प्रति उसका सम्मान देखकर हर किसी का मन पिघल गया है.

भारत में गाय को हमेशा से माता का स्थान दिया गया है. हमारे संस्कृति में गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि श्रद्धा, स्नेह और करुणा का प्रतीक है. इस वीडियो में वही भारतीय भावना बखूबी नजर आती है. छोटी बच्ची का गाय के प्रति अपनापन और श्रद्धा यह दिखाता है कि भले समय कितना भी बदल जाए, हमारे संस्कार आज भी जीवित हैं.

चेहरे पर आ गई स्माइल

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में तैयार है. उसके कंधे पर स्कूल बैग टंगा हुआ है और चेहरे पर मुस्कान खिली हुई है. लेकिन घर से निकलने से पहले उसका एक प्यारा रिवाज है. अपनी गाय से मिलने का. वह धीरे-धीरे गाय के पास जाती है, उसके सिर पर हाथ फेरती है, कुछ बोलती है जैसे कोई अपना हाल सुना रही हो. उसकी बातों में इतना अपनापन और सादगी है कि देखने वाला अनायास ही मुस्कुरा उठता है.

कुछ पलों बाद बच्ची गाय के आगे झुकती है और उसके चरण छूती है, जैसे कोई अपने बड़ों से आशीर्वाद लेता है. यह दृश्य केवल श्रद्धा का नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई का भी एहसास कराता है. गाय भी बड़े स्नेह से बच्ची को देखती रहती है, मानो वह उसकी मासूम भावनाओं को समझ रही हो. बच्ची का यह सरल सा भाव बताता है कि हमारे जीवन में प्रेम और आदर की भावना कितनी सुंदर चीज है.

यहां देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में हर कोई बच्ची की तारीफ कर रहा है. किसी ने लिखा कि यह भारत की असली संस्कृति है, तो किसी ने कहा कि ऐसे संस्कार ही देश की पहचान हैं. बहुत से लोगों ने यह भी लिखा कि यह वीडियो देखकर उनके बचपन की यादें ताजा हो गईं, जब दादी-नानी बच्चों को सिखाती थीं कि गाय माता को प्रणाम करके ही दिन की शुरुआत करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…| तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: कुत्ते के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही भड़क गए लोग, बोले- ये तो…