अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क

0
अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क

अमरोहा एसपी
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तिगरी गंगा धाम में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक राजकीय मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अमरोहा पुलिस अधीक्षक (SP) ने सख्त कार्रवाई की है. यहां सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने के आरोप में 4 सब इंस्पेक्टर (उप-निरीक्षक) और 8 कांस्टेबल (आरक्षी) सहित कुल 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसपी की इस कार्रवाई ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.
मामले में तिगरी गंगा धाम का यह मेला उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक है. यह आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है. इस मेले में राज्य के कई जिलों और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. प्रशासन के अनुमान के मुताबिक, इस साल मेला स्थल पर 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की सूचना है. इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं. मेले की सुरक्षा के लिए 3 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन पुलिसकर्मियों को कई सेक्टरों में तैनात किया गया है ताकि, भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार खुद मेला स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
12 पुलिसकर्मी निलंबित
इस दौरान मेले में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों ने गंभीर लापरवाही दिखाई. जांच में पाया गया कि 4 सब इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पर अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा रहे थे. इस पर एसपी अमित कुमार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन सभी 12 पुलिस कर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…| तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: कुत्ते के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही भड़क गए लोग, बोले- ये तो…