ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क

0
ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क
ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना

रियो डी जेनेरियो में पुलिस की कार्रवाई.

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में मंगलवार को एक पुलिस ऑपरेशन में करीब 64 लोगों की मौत. बता दें, मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को रियो डी जेनेरियो में संगठित अपराध को निशाना बनाकर किए गए एक बड़े सुरक्षा अभियान में चार पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 64 लोग मारे गए. वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने रियो डी जेनेरियो में मादक पदार्थों के तस्करों पर पुलिस की छापेमारी को भयभीत करने वाला बताया.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम रियो डी जेनेरियो के फेवेला में चल रही पुलिस कार्रवाई से डरे हुए हैं, जिसकी वजह से चार पुलिस अधिकारियों के साथ 64 लोगों की मौत हो चुकी है. हम अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत उनके दायित्वों की याद दिलाते हैं, और शीघ्र एवं प्रभावी जांच की अपील करते हैं.

ऑपरेशन में 2500 सुरक्षाकर्मी शामिल

वहीं रियो डी जेनेरियो के अधिकारियों ने बताया कि इस छापेमारी का मकसद कोमांडो वर्मेलो (रेड कमांड) आपराधिक समूह के क्षेत्रीय विस्तार का मुकाबला करना था. रियो की राज्य सरकार के अनुसार, इस अभियान की योजना एक साल से भी ज़्यादा समय से बनाई जा रही थी और इसमें 2,500 से ज्यादा सैन्य और नागरिक पुलिसकर्मी शामिल थे.

81 लोगों को किया गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने गिरोह के नियंत्रण वाले कई इलाकों में प्रवेश किया, जिसे अधिकारियों ने हाल के वर्षों में सबसे बड़े अपराध-विरोधी अभियानों में से एक बताया. इसमें कम से कम 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन जारी रहने पर हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.

पुलिस अधिकारियों पर हमला

सीएनएन के अनुसार, अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान कम से कम 42 राइफलों की जब्ती की भी सूचना दी. राज्य सरकार ने कहा कि गिरोह के सदस्यों ने जवाबी कार्रवाई में पुलिस को निशाना बनाने के लिए कथित तौर पर ड्रोन का इस्तेमाल किया. अपराधियों ने पेन्हा कॉम्प्लेक्स में पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया.

अपराध के खिलाफ लड़ाई

हमलों के बावजूद, अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल अपराध के खिलाफ लड़ाई में दृढ़ हैं. रियो डी जनेरियो के गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने एक पोस्ट में कहा, यह हमारे सामने चुनौती की भयावहता है, अमेरिका और लैटिन अमेरिका में अपराध पर सख्त नेताओं के बीच लोकप्रिय एक शब्द का उपयोग करने से पहले.

यह अब एक सामान्य अपराध नहीं है, बल्कि वामपंथी कैदियों के एक समूह के रूप में गठित यह संगठन अब एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के रूप में विकसित हो चुका है, जो मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली में संलिप्त है, तथा अक्सर प्रतिद्वंद्वी गुटों और सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष करता रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस तस्वीर में कुछ तो गड़बड़ है, ढूंढ लिया तो मान जाएंगे आप हैं जीनियस!|  हमीरपुर रोड़ के पालीघाट में लगा लंबा जाम, एंबुलेंस समेत आमजन घंटों फंसे रहे – भारत संपर्क न्यूज़ …| ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …