Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क

0
Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क
Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का बिगाड़ न दे खेल!

कार्तिक की फिल्म पर आया अपडेट

Kartik Aaryan: यूं तो इस वक्त खान्स, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत बाकी एक्टर्स अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. पर कार्तिक आर्यन भी कहीं कम नहीं है. वो पहले भी अपने काम से खुद को साबित कर चुके हैं. साथ ही फिल्मों के सक्सेस रेट की वजह से ही डिमांड में हैं. इस वक्त एक्टर के खाते में चार बड़ी फिल्में हैं. एक पिक्चर इस साल के एंड में रिलीज कर दी जाएगी, जबकि दो फिल्में अगले साल के लिए शेड्यूल है. पहले ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को अगले साल लाने की प्लानिंग हुई थी, पर कुछ वक्त पहले पता लगा कि फिल्म 31 दिसंबर को आएगी. जिसे लेकर मेकर्स ने एक सॉलिड चाल चली है, आखिर क्या होने वाला है?

कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. जिसके लिए एक्टर ने तगड़ रकम वसूली है. वहीं बीते दिनों उनकी एक और फिल्म पर अपडेट आया था. कहा जा रहा था कि वो दूसरी बार कबीर खान के साथ काम करने जा रहे हैं. जो कि स्पोर्ट्स बेस्ड पिक्चर होगी, जैसे इससे पहले हुआ था. पर 24 दिन बाद क्या होने वाला है, उस पर अपडेट मिल गया है.

कार्तिक की फिल्म पर कैसा अपडेट आया?

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि अनन्या पांडे के बर्थडे पर फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. जो कार्तिक आर्यन के साथ ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में लीड रोल कर रही हैं. मेकर्स ने प्लान किया है कि वो फिल्म का फर्स्ट लुक 30 अक्टूबर को अनन्या के जन्मदिन पर जारी करेंगे. दरअसल टीम चाहती थी कि फर्स्ट लुक का खुलासा एकदम खास अंदाज में हो. ऐसे में अनन्या का बर्थडे इसके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. इस पिक्चर को समीर विद्वांस बना रहे हैं, अब इसे लेकर एक और बड़ी प्लानिंग की गई है.

नई रिपोर्ट से पता लगा कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ के फैन्स को एक और सरप्राइज मिलेगा. 22 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा. दरअसल फिल्म का ट्रेलर कार्तिक के बर्थडे के मौके पर लाने की प्लानिंग हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने एक तगड़ी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाई है. वो दोनों ही लीड एक्टर्स को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. लेकिन पहले पोस्टर आएगा, उसके बाद ही ट्रेलर की बारी आएगी. हालांकि, इससे पहले भी कार्तिक और अनन्या पांडे साथ में काम कर चुके हैं. अब यह दूसरी बारी है, जब साथ में फिल्म कर रहे हैं. हालांकि, दिसंबर में रणवीर सिंह की धुरंधर भी आ रही है. पर क्या कार्तिक की फिल्म का स्ट्रेटजी प्लान रणवीर सिंह के लिए खतरा बनेगा, देखने वाली बात होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…| तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …