SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क
पहली बार फाइनल खेलेगी साउथ अफ्रीका टीम. (फोटो- PTI)
महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, इंग्लैंड की टीम का सफर यहीं खत्म हो गया. इंग्लैंड इस मुकाबले पूरी तरह फ्लॉप रही. पहले गेंदबाजी में टीम ने निराश किया और फिर बल्लेबाजी भी खराब रही, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 125 रनों से ये मुकाबला अपने नाम किया.
लौरा वोल्वार्ड्ट ने खेली कप्तानी पारी
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की ओर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए. जिसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का रहा. लौरा वोल्वार्ड्ट ने 143 गेंदों पर 169 रनों की यागदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के जड़े. टैज्मिन ब्रिट्स ने भी 45 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद मारिजाने कैप ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.
दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, लॉरेन बेल ने 2 सफलता अपने नाम कीं. नैट सिवर-ब्रंट ने भी 1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन वह रनों की गति पर रोक लगाने में नाकाम रहीं. इंग्लैंड ने एक समय 202 रन पर ही अफ्रीका के 6 विकेट चटका दिए थे, लेकिन इसके बाद वह विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष करती हुईं नजर आईं और लौरा वोल्वार्ड्ट इन सभी गेंदबाजों पर भारी पड़ीं.
194 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड
320 रन के टारगेट में इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही. उसने 1 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद नैट सिवर-ब्रंट और एलिस कैप्सी ने अर्धशतक जड़कर टीम की वापसी करवाने की कोशिश की, लेकिन इनके आउट होने के बाद टीम पूरी तरह बिखर गई. इंग्लैंड 42.3 ओवर ही खेल सकी और 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान मारिजाने कैप ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. नादिन डी क्लर्क ने भी 2 विकेट लिए. वहीं, अयाबोंगा खाका, सुने लुस और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
