Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क
अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan National Awards: ‘सदी के महानायक’, ‘बिग बी’, ‘एंग्री यंगमैन’ और ‘बॉलीवुड के शहंशाह’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सफलता, लोकप्रियता और दौलत के मामले में भी काफी आगे हैं. वहीं वो सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर भी हैं. अपने 56 साल के करियर में बिग बी अब तक चार बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने जिन चार फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है, आज हम आपको उन्हीं चार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
अमिताभ बच्चन एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा बार बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. खास बात ये है कि बिग बी को जिन 4 फिल्मों के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है, उनमें से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित नहीं हुई थीं.
अग्निपथ (1990)
बिग बी को बेस्ट एक्टर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने में 21 साल लग गए थे. उन्होंने बतौर एक्टर साल 1969 में ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म से डेब्यू किया था. जबकि उन्हें पहला नेशनल अवॉर्ड साल 1990 में आई सुपरहिट फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए मिला था.
ब्लैक (2005)
अग्निपथ के 15 साल बाद एक बार फिर से दिग्गज एक्टर ने नेशनल अवॉर्ड पर अपना नाम लिखाया था. उन्हें बेस्ट एक्टर का दूसरा अवॉर्ड साल 2005 में आई फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए मिला था. इसमें उन्होंने खुद से 36 साल छोटी मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ रोमांस किया था. ये फिल्म एवरेज साबित हुई थी. 20 करोड़ में बनी फिल्म ने भारत में 23 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
पा (2008)
अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘पा’ में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के पिता का किरदार निभाया था. वहीं विद्या बालन बिग बी की मां के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म में बिग बी के बेहतरीन काम के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था. पा बॉक्स ऑफिस पर हिट निकली थी.
पीकू (2015)
अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर का चौथा नेशनल अवॉर्ड साल 2015 में जीता था. इस साल उनकी पिक्चर ‘पीकू’ रिलीज हुई थी. इसमें बिग ने मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था. 40 करोड़ में बनी पीकू ने दुनियाभर में 141 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिल्म हिट साबित हुई थी.
