पति के अवैध संबंध को लेकर हुआ झगड़ा, तीन बेटियों के साथ यमुना में कूदी महिल… – भारत संपर्क

0
पति के अवैध संबंध को लेकर हुआ झगड़ा, तीन बेटियों के साथ यमुना में कूदी महिल… – भारत संपर्क

मथुरा जिला अस्पताल में पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला अपनी तीन मासूम बेटियों के संग यमुना में छलांग लगा दी है. गनीमत रही कि उस समय मौके पर काफी लोग मौजूद थे. इन लोगों ने महिला और उसकी तीनों बेटियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बेटियों की मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया है. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. घटना सोमवार की शाम हंसगंज के पास यमुना पुल की है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि महिला पूनम को अपने पति पर अवैध रखने का शक था. इस मुद्दे पर सोमवार को उसके घर में झगड़ा भी हुआ. इसके बाद महिला अपनी तीनों बेटियों आठ वर्षीय पुत्री अंशिका, छह वर्षीय वंशिका और तीन वर्ष की चारू को साथ लेकर निकली और ऑटो से हंसगंज पहुंच गई. यहां ऑटो से उतरने के बाद सीधे यमुना पुल पर आई और कुछ देर तक खड़ा होकर सोचने के बाद उसने तीनों बेटियों संग यमुना में छलांग लगा दिया.
मौके पर हुई तीनों बेटियों की मौत
यमुना पुल के आसपास मौजूद लोगों ने महिला को छलांग लगाते देखा तो वहां हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इतने में कुछ लोग नदी में कूद गए और चारों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की तीनों बेटियों को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं फेफड़े में पानी भर जाने की वजह से महिला की हालत भी काफी नाजुक थी. ऐसे में महिला को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें

पति अरेस्ट
वहीं तीनों बेटियों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक इतने में सूचना पाकर महिला पूनम का पति हरिओम भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक पति पर अवैध संबंध का शक होने की वजह से इस महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से धौलपुर राजस्थान की रहने वाली पूनम की शादी जनवरी 2015 में मथुरा के रहने वाले हरिओम के साथ हुई थी.
दूसरी महिला के लिए मारपीट का आरोप
हरिओम मोबाइल व टीवी रिपेयरिंग का काम करता है. आरोप है कि कोसीकलां की रहने वाली एक महिला के साथ उसके अवैध संबंध हैं. पुलिस के मुताबिक पूनम का रविवार को ही इस महिला के साथ झगड़ा भी हुआ था. यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर घर भेज दिया था. इसी मुद्दे पर सोमवार को भी इनके बीच झगड़ा हुआ. पूनम ने बताया कि उस महिला की वजह से उसका पति आए दिन मारपीट करता था और इसका वीडियो बनाता था. स्थिति यहां तक आ गई थी कि उसे अपने बच्चों का पेट भरने के लिए अपना मंगलसूत्र और अंगूठी तक बेचना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क