महान फुटबॉलर डेविड बेकहम के साथ कुछ बड़ा करने जा रही हैं दीपिका पादुकोण | After… – भारत संपर्क

0
महान फुटबॉलर डेविड बेकहम के साथ कुछ बड़ा करने जा रही हैं दीपिका पादुकोण | After… – भारत संपर्क
महान फुटबॉलर डेविड बेकहम के साथ कुछ बड़ा करने जा रही हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का साल 2023 काफी शानदार रहा. पिछले साल वो ‘जवान’, ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आईं. इसके साथ ही इस साल की शुरुआत भी ‘फाइटर’ के साथ हुई है. इसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की है. अब वो जल्द ही कल्कि AD 2898 में नजर आएंगी. इसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी दिखाई देंगे. बॉलीवुड ही नहीं साउथ में भी अब वो अपना सिक्का जमा रही हैं. साथ ही उनके पास रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ है. ऐसे में अगर कहा जाए कि दीपिका की किस्मत के सितारे इस वक्त बुलंद चल रहे हैं, तो गलत नहीं होगा. अब दीपिका पादुकोण लंदन में होने वाले बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में नजर आने वाली हैं.

अवॉर्ड्स सीजन की शुरुआत हो चुकी है. कुछ अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है, तो वहीं कुछ अवॉर्ड्स पहले ही दिए जा चुके हैं. अब बाफ्टा यानी ‘ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स’ की बारी है, जिसका आयोजन लंदन में 18 फरवरी को होने वाला है. इसमें दीपिका पादुकोण भी शामिल होंगी. वो इसमें डेविड बेकहम से लेकर दुआ लीपा जैसे जाने-माने सितारों को ज्वॉइन करेंगी और बतौर प्रेजेंटर हिस्सा लेंगी.

ऑस्कर के बाद बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024

दीपिका के साथ ‘द क्राउन’ स्टार एम्मा कोरिन और गिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल और इदरीस एल्बा, ‘साल्टबर्न’ स्टार बैरी केओघन, ‘मेस्ट्रो’ एक्टर ब्रैडली कूपर और कैरी मुलिगन, ‘ओपेनहाइमर’ एक्टर किलियन मर्फी और डायरेक्टर ग्रेटा ग्रेविग, क्रिस्टोफर नोलन जैसे कई कलाकार इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने वाले हैं. हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं हुई है कि कौन सेलिब्रिटी किस कैटेगरी में अवॉर्ड देंगे. लेकिन ‘द राइजिंग स्टार’ अवार्ड पहले विनर रहे एम्मा मैके और जैक ओकोनेल प्रेजेंट करेंगे. इससे पहले दीपिका पादुकोण ऑस्कर के मंच पर आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू के लिए अनाउंसमेंट प्रेजेंटर बनी थीं. वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस को अपने देश का नाम रोशन का मौका मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…| तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: कुत्ते के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही भड़क गए लोग, बोले- ये तो…