क्या है वो टोटका, जो हर फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अपनाते हैं शाहरुख खान? |… – भारत संपर्क

0
क्या है वो टोटका, जो हर फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अपनाते हैं शाहरुख खान? |… – भारत संपर्क
क्या है वो टोटका, जो हर फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले अपनाते हैं शाहरुख खान?

शाहरुख खान

शाहरुख खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनको देश हीनहीं विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है. पिछले साल उनकी 3 फिल्में ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुई और तीनों को दर्शकों का काफी प्यार मिला. ‘जवान’ और ‘पठान’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और ताबड़तोड़ कमाई की. अब शाहरुख खान वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में पहुंचे. वहां उन्होंने खुलासा किया कि जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है. उससे एक दिन पहले वो ढाई घंटे तक नहाते रहते हैं, जो उन्हें सुकून देता है

शाहरुख खान ने वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में कई सवालों के जवाब दिए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी सुनाए. इसी बीच उन्होंने बताया कि भारत में ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं. इसलिए वो गुरुवार को ढाई घंटे तक नहाकर फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के कैरेक्टर को धो देते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो इस नियम को कई सालों से फॉलो करते आ रहे हैं.

क्या है लॉजिक?

इसके पीछे शाहरुख खान का लॉजिक फिल्म से अपने आप को दूर कर लेना है. उन्होंने कहा “आप कड़ी मेहनत करके किसी फिल्म को बनाते हैं. एक बेहतरीन स्टोरी बताते हैं और सोचते हैं कि दुनियाभर से इसे प्यार मिले. लेकिन आप उठते हैं तो देखते हैं कि फिल्म फ्लॉप हो गई. वहीं आपने कोई फिल्म बनाई जो आपको पसंद नहीं आई. लेकिन वो आपके करियर की हिट फिल्म बन जाती है.”

ये भी पढ़ें

‘मुझे पैसों की जरूरत है’

इसके साथ ही शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजकल सेंट और तेल बहुत महंगे हो गए हैं. उन्हें खरीदने के लिए मुझे पैसों की जरूरत है. उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. शाहरुख खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते हैं. इससे पहले उन्होंने पत्नी गौरी खान के उनके लिए बनाए गए रूल्स के बारे में बताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क