‘अब छोटे रोल्स नहीं करना चाहता’, फिल्मों में साइड रोल्स मिलने पर छलका नवाजुद्दीन… – भारत संपर्क

0
‘अब छोटे रोल्स नहीं करना चाहता’, फिल्मों में साइड रोल्स मिलने पर छलका नवाजुद्दीन… – भारत संपर्क
'अब छोटे रोल्स नहीं करना चाहता', फिल्मों में साइड रोल्स मिलने पर छलका नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दर्द

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. इस दौरान उन्होंने कई छोटे रोल्स भी किए. काफी स्ट्रगल के बाद नवाज़ुद्दीन ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्मी सफर का जिक्र किया है. बातचीत में उन्होंने ‘ओपनहाइमर’ पर भी चर्चा की है. ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई है.

नवाज़ुद्दीन ने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की है. एक्टर का कहना है कि इंडस्ट्री में आने वाले हर इंसान का सपना होता है कि उसे फिल्मों में एक बड़ा ब्रेक मिले. हर कलाकार फिल्मों में बड़े रोल्स करना चाहता है. नवाज़ुद्दीन का मानना है कि अगर किसी की ख्वाहिश है कि वो लीड रोल्स करे, तो इसमें कुछ गलत नहीं है. एक्टर ने भी कहा कि अब वो छोटे रोल्स नहीं करना चाहते. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि छोटे रोल में ज्यादा ग्रोथ नहीं है.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘ओपनहाइमर’ का किया जिक्र

आगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘ओपनहाइमर’ के बारे में बात की है. इस साल ‘ओपनहाइमर’ ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई है. इस फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स थे, जिन्होंने पिक्चर में छोटे रोल्स निभाए, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है.

ये भी पढ़ें

तमिल फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

नवाजुद्दीन हिंदी फिल्मों के साथ तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. अपनी तमिल डेब्यू पिक्चर ‘पेट्टा’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म में वो अपना सौ परसेंट नहीं दे पाए थे. नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि शूटिंग के समय वो फिल्म के डायलॉग को ठीक ढंग से समझ नहीं पाए और उन्होंने बस लिप-सिंक ही किया. साल 2019 में आई ‘पेट्टा’ में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में थे.

नवाजुद्दीन की फिल्में

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फिल्मी सफर में कई यूनीक किरदार भी निभाए हैं. ‘हड्डी’ में एक्टर ने ट्रांसजेंडर का रोल किया था. उनकी लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो नवाजुद्दीन ‘सैंधव’ में नजर आए थे. ये फिल्म तमिल भाषा में बनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…