100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, पर खुद क्यों हिंदी पिक्चर नहीं देखते हैं… – भारत संपर्क

0
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, पर खुद क्यों हिंदी पिक्चर नहीं देखते हैं… – भारत संपर्क
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, पर खुद क्यों हिंदी पिक्चर नहीं देखते हैं नसीरुद्दीन शाह?

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो लगभग पिछले 49 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पर अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं. उनका कहना है कि वो हिंदी फिल्में नहीं देखते हैं. उन्होंने हिंदी फिल्में देखना छोड़ दिया है.

हाल ही में वो एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने हिंदी सिनेमा को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की फिल्में बन रही हैं वो उन्हें पसंद नहीं हैं. और इस बात से उन्हें निराशा होती है जब लोग गर्व करते हैं कि हिंदी सिनेमा 100 साल पुराना है. पर एक ही तरह की फिल्में बनती आ रही हैं.

अब कोई हल नहीं बचा है- नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “हिंदी सिनेमा के लिए एक उम्मीद ये है कि अब हम उन फिल्मों को पैसे कमाने के जरिया की तरह देखना बंद कर दें. पर मुझे लगता है कि अब देर हो चुकी है. अब कोई हल नहीं बचा है, क्योंकि हजारों लोग जो फिल्में देख रहे हैं उस तरह की फिल्में बनती रहेंगी और वो लोग उन्हें देखना जारी रखेंगे. तो जो लोग सीरियस फिल्में बनाना चाहता हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो उनमें आज की जो सच्चाई है वो दिखाएं और इस तरह दिखाएं कि कोई उनका दरवाजा खटखटाने ना आए.”

इस वेब सीरीज में दिखेंगी नसीरुद्दीन शाह

बहरहाल, बीते कुछ दिनों से नसीरुद्दीन शाह अपनी अगली सीरीज ‘शोटाइम’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. इस सीरीज में सिनेमा और नेपोटिज्म की ही कहानी दिखाई जाने वाली है. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर सामने आया है और 8 मार्च से ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. इसमें नसीरुद्दीन शाह के साथ-साथ इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, श्रिया सरण जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…