100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, पर खुद क्यों हिंदी पिक्चर नहीं देखते हैं… – भारत संपर्क

0
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, पर खुद क्यों हिंदी पिक्चर नहीं देखते हैं… – भारत संपर्क
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, पर खुद क्यों हिंदी पिक्चर नहीं देखते हैं नसीरुद्दीन शाह?

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो लगभग पिछले 49 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पर अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं. उनका कहना है कि वो हिंदी फिल्में नहीं देखते हैं. उन्होंने हिंदी फिल्में देखना छोड़ दिया है.

हाल ही में वो एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने हिंदी सिनेमा को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की फिल्में बन रही हैं वो उन्हें पसंद नहीं हैं. और इस बात से उन्हें निराशा होती है जब लोग गर्व करते हैं कि हिंदी सिनेमा 100 साल पुराना है. पर एक ही तरह की फिल्में बनती आ रही हैं.

अब कोई हल नहीं बचा है- नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “हिंदी सिनेमा के लिए एक उम्मीद ये है कि अब हम उन फिल्मों को पैसे कमाने के जरिया की तरह देखना बंद कर दें. पर मुझे लगता है कि अब देर हो चुकी है. अब कोई हल नहीं बचा है, क्योंकि हजारों लोग जो फिल्में देख रहे हैं उस तरह की फिल्में बनती रहेंगी और वो लोग उन्हें देखना जारी रखेंगे. तो जो लोग सीरियस फिल्में बनाना चाहता हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो उनमें आज की जो सच्चाई है वो दिखाएं और इस तरह दिखाएं कि कोई उनका दरवाजा खटखटाने ना आए.”

इस वेब सीरीज में दिखेंगी नसीरुद्दीन शाह

बहरहाल, बीते कुछ दिनों से नसीरुद्दीन शाह अपनी अगली सीरीज ‘शोटाइम’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. इस सीरीज में सिनेमा और नेपोटिज्म की ही कहानी दिखाई जाने वाली है. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर सामने आया है और 8 मार्च से ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. इसमें नसीरुद्दीन शाह के साथ-साथ इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, श्रिया सरण जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क