Weather Update: लखनऊ कानपुर समेत UP के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन जगहो… – भारत संपर्क

0
Weather Update: लखनऊ कानपुर समेत UP के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन जगहो… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. पिछले कुछ दिनों से लोगों को सर्दी से राहत मिली है. दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. गुरुवार यानी आज से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी सहित 40 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
वहीं, मौमस विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम के मिजाज में लगातार हो रहे बदलाव से लोगों को दोपहर में तेज धूप से दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं, सुबह शाम में हल्की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. आइए, देखते हैं प्रदेश के किन-किन जिलों में मौसम का क्या हाल रहेगा.
प्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे बदरा, कड़केगी बिजली
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इनमें राजधानी लखनऊ, अयोध्या, आगरा, बरेली, कानपुर भी शामिल हैं. इनके अलावा बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आसपास इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है.
ये भी पढ़ें

ओलों के साथ होगी बारिश, जारी हुआ औरेंज अलर्ट
वहीं, IMD ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में ओला-वृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है. यहां औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले 20 फरवरी को आगरा और फिरोजाबाद जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे थे. यहां तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओला-वृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान होने की खबर है.
इन जिलों में आएगी आंधी
इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश में आंधी चलने की आशंका भी व्यक्त की है. इनमें श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आसपास इलाके शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क