रानी मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा पर क्यों भड़का YRF का एक्स असिस्टेंट? बीच सड़क पर… – भारत संपर्क

0
रानी मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा पर क्यों भड़का YRF का एक्स असिस्टेंट? बीच सड़क पर… – भारत संपर्क
रानी मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा पर क्यों भड़का YRF का एक्स-असिस्टेंट? बीच सड़क पर की गाली गलौज

क्स-एम्प्लोयी के निशाने पर आईं रानी मुखर्जी और शानू शर्मा Image Credit source: सोशल मीडिया

यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके अनुराग गोपाल पांडे को बीच सड़क में गाली गलौज करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें अनुराग एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए काफी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. रानी मुखर्जी और मनीष के साथ-साथ यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के खिलाफ भी अनुराग अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में व्हाइट रंग की कैप और हाथ में छोटा बैगपैक लिए अनुराग पांडे एक सीसीटीवी कैमरा के सामने खड़े हैं और वो मनीष मल्होत्रा को मैसेज दे रहे हैं. अनुराग YRF की टीम और खासतौर पर रानी मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा पर काफी भड़के हुए नजर आए. अपनी बातों के दौरान उन्होंने इन सितारों के लिए गाली गलौज भी की. मामले को बढ़ता देख वहां पुलिस आई और अनुराग को स्टोर से बाहर निकाला तब ये मामला खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें

मनीष मल्होत्रा के स्टोर में जाकर की बदतमीजी

पूरे मामले की अगर बात करें तो वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि, “अनुराग मनीष मल्होत्रा की शॉप पर आया और डोनेशन देने के बारे में बात करने लगा. फिर उसने भद्दी-भद्दी बातें करना शुरू कर दिया और कुछ समय बाद उसने महिलाओं पर कुछ बहुत बुरी टिप्पणियां की. जिसके बाद वह जोर-जोर से वो गाली-गलौज भी करने लगा. उसने वाईआरएफ के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ-साथ आदित्य चोपड़ा की पत्नी रानी मुखर्जी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.” आखिरकार मनीष मल्होत्रा की टीम ने पुलिस को बुलाया और उन्होंने उसे स्टोर में से बाहर कर दिया. हालांकि अनुराग ने ऐसा क्यों किया, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क