अमेठी में फकीर का रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल… लोगों ने जमकर पीटा | … – भारत संपर्क

0
अमेठी में फकीर का रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल… लोगों ने जमकर पीटा | … – भारत संपर्क

अमेठी में फकीर बाबा रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बाबा का रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक फकीर का बताया जा रहा है. जो अपनी कुटिया में एक नाबालिग बच्ची के साथ रंगरलियां मना रहा था. स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर बाबा की पिटाई कर दी. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज रायबरेली का है. यहां के सुल्तानपुर रोड स्थित एक मस्जिद के पास पिछले 7 सालों से एक तथाकथित मुस्लिम सामाज का फकीर कुटिया बनाकर रह रहा था. बीती रात करीब 01 बजे फकीर एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. छेड़छाड़ की भनक लगते ही मौके पर गांववाले पहुंचकर बाबा की पिटाई कर दी.
जिसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थानीय लोगों की मानें तो वह बाबा यह कृत्य लंबे समय से कर रहा था. बाबा की इस हरकत से स्थानीय लोग नाराज थे. उन्हीं के समुदाय के कुछ लोग बाबा पर नजर बनाए हुए थे. बुधवार की रात लोगों ने बच्ची को मस्जिद के समीप कुटिया में प्रवेश करते हुए देख लिया था. उसके बाद महिलाओं संग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पहुंचकर, बाबा को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें

पहचान छिपाकर रह रहा था फकीर
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा हमेशा नकाब में रहता था. जिसकी वजह से आज तक किसी ने उसका चेहरा नहीं देखा था. बाबा का नाम नुरूल हुदा है जो कौशाम्बी जनपद का रहने वाला था. वह करीब सात सालों से पहचान छिपाकर जायस के मोजमगंज में रह रहा था. बाबा पर स्थानीय लोगों को पहले से ही शक था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कुटिया की तलाशी ली तो मौके से स्वास्थ्य वर्धक दवाएं, साउंड सहित अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है.
पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फकीर बाबा को शांति भंग की धारा में पाबन्द किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…