Digital India से Uber को ऐसे मिली मदद, CEO बोले अगर इंडिया…- भारत संपर्क

0
Digital India से Uber को ऐसे मिली मदद, CEO बोले अगर इंडिया…- भारत संपर्क
Digital India से Uber को ऐसे मिली मदद, CEO बोले-अगर इंडिया में बिजनेस करना सीख लिया, तो दुनिया को जीत लिया

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उबर के सीईओ दारा खुसरोशाही (फाइल फोटो : पीटीआई)

अमेरिका की ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर का नाम आज कौन नहीं जानता? कैब बुकिंग को आसान बनाने वाली उबर के लिए इंडियन मार्केट में काम करना कभी आसान नहीं रहा, लेकिन एक मामले में ये उसे अमेरिका से भी बेहतर लगा. वो है भारत की डिजिटल इंडिया मुहिम, जिसकी वजह से उसके लिए भारत में कारोबार करना आसान हुआ. ये बात खुद कंपनी के सीईओ दारा खुसरोशाही ने कही है.

उबर के सीईओ का कहना है कि भारत में ड्राइवर को ऑनबोर्ड करना काफी आसान है. पश्चिमी देशों में हमें प्लेटफॉर्म पर ड्राइवर्स को ऑनबोर्ड करने के लिए हफ्तों लग जाते हैं, वहीं भारत में उनका वेरिफिकेशन महज कुछ घंटों का काम है. इतना ही नहीं कई बार तो ये और भी आसान हो जाता है क्योंकि भारत में ड्राइवर्स खुद से ही डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल तरीके से सेव करके रखते हैं.

दारा खुसरोशाही का कहना है कि भारत के पब्लिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि यूपीआई, डिजिलॉकर और आधार ने हमारी कॉस्ट को कम किया है. इससे हमें बिजनेस करने में आसानी हुई है.

‘भारत में बिजनेस करना सीख लिया, तो दुनिया को जीत लिया’

उबर के सीईओ ने भारत में बिजनेस करने के अनुभव को लेकर भी अपनी बात कही. एक कार्यक्रम में प्रेस से बातचीत में कहा कि भारतीय बाजार दुनिया के सबसे टफ बाजारों में से एक है. इसे क्रैक करना आसान नहीं, हालांकि अगर इसे एक बार क्रैक कर लिया तो फिर इसे आप मॉडल की तरह दूसरे बाजारों में आजमा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय ग्राहक बहुत डिमांडिंग हैं. उसे सारी सुविधाएं चाहिए, लेकिन वह इसके लिए ज्यादा भुगतान नहीं करना चाहता. उबर ने 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स जैसे सस्ते सेगमेंट में विस्तार करने की योजना बनाई है. वहीं कंपनी कुछ एरिया में अपनी बस सर्विस भी शुरू करने जा रही है. इतना ही नहीं उबर की कोशिश है कि वह भारत की विशाल आबादी तक पहुंच बनाए. हम सिर्फ अपर-मिडिल क्लास तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि सब तक पहुंच बनाना चाहते हैं.

ओएनडीसी के साथ साइन किया एमओयू

उबर ने हाल में ओएनडीसी के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसकी मदद से उसे अपने ड्राइवर्स को एक्स्ट्रा इनकम का जरिया देने में मदद मिलेगी. वहीं उबर की ऐप पर और ज्यादा मोबिलिटी ऑप्शन नजर आएंगे.

भारत में उबर का मुकाबला मुख्य तौर पर ओला कैब्स के साथ है. इसके अलावा ब्लू स्मार्ट, इन ड्राइव और मेरू कैब जैसी सर्विसेस भी इसी सेगमेंट में काम करती हैं. उबर भारत के 125 शहरों में अपनी राइड-हेलिंग सर्विस देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ठंड की शादी में पहनें ऐसे कपड़े, मिलेगा रिच लुक, सर्दी भी नहीं लगेगी| Virat Kohli Birthday: वॉशरूम किसे देखकर विराट कोहली की बोलती बंद हो गई? – भारत संपर्क| एमपी-छत्तीसगढ़ साझे विकास को आगे बढ़ाने पर तत्पर… रायपुर में स्थापना दिवस… – भारत संपर्क| अचानक ट्रक धूं- धूं कर जलने लगा, आग में फंसे ट्रक चालक को…- भारत संपर्क| भाजपा सदस्यता की अभियान के बाद 16 नवंबर को किया जाएगा पार्टी…- भारत संपर्क