What India Thinks Today: ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले राकेश चौरसिया को मिला ‘नक्षत्र… – भारत संपर्क


राकेश चौरसिया को मिला टीवी9 नेटवर्क नक्षत्र सम्मान
देश के सबसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क टीवी 9 व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के ग्लोबल समिट में मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस दौरान ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले बांसुरी वादक राकेश चौरसिया को नक्षत्र सम्मान दिया गया. उनसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को यह सम्मान दिया गया. दरअसल राकेश चौरसिया को ‘मिस्टर इंडिया’ बनाने वाले डायरेक्टर शेखर कपूर और भारतीय संगीतकार रिकी केज ने ये अवॉर्ड दिया है.
इस खास मौके पर ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने कहा कि, मेरे गुरू पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का मुझ पर हमेशा आशीर्वाद रहा है. इसके बाद उन्होंने जाकिर हुसैन का भी जिक्र किया. वो कहते हैं कि, इस अवॉर्ड के लिए मुझसे कहीं ज्यादा मेरे पत्नी और बच्चों ने कामना की है.
ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद ऐसा था रिएक्शन
बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने इस दौरान बताया कि, ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद उनका पहला रिएक्शन कैसा था. वो कहते हैं कि, जैसे ही मेरा नाम पुकारा गया, तो मैं खड़ा हो गया. लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब करना क्या है.