बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी के लिए आई खुशखबरी, कुछ ऐसा…- भारत संपर्क

0
बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी के लिए आई खुशखबरी, कुछ ऐसा…- भारत संपर्क
बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी के लिए आई खुशखबरी, कुछ ऐसा हुआ कमाल

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की वैल्‍यूएशन में सबसे ज्‍यादा इजाफा देखने को मिला है.

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उससे पहले ही अंबानी परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. जी हां देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन में बीते एक हफ्ते में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. यह बढ़ोतरी करीब करीब 44 हजार करोड़ रुपए की है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी और टाटा ग्रुप की मेन कंपनी टीसीएस की वैल्यूएशन में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वैसे बीते सप्ताह सिर्फ 2 कंपनियों की वैल्यूएशन में गिरावट देखने को मिली है. जबकि 8 कंपनियों के वैल्यूएशन में इजाफा देखने को मिला है.

देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ कंपनियों की वैल्यूएशन में पिछले सप्ताह 1,10,106.83 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ. सबसे ज्यादा इजाफा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) रही. वहीं जिन दो कंपनियों की वैल्यूएशन में गिराचवट देखने को मिली है उनकी वैल्यूएशन में 38,477.49 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 716.16 अंक या 0.97 प्रतिशत के लाभ में रहा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किन कंपनियों के मार्केट कैप में कितना इजाफा देखने को मिला है.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ कितना इजाफा

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 43,976.96 करोड़ रुपए बढ़कर 20,20,470.88 करोड़ रुपए हो गया. शुक्रवार को तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में कार्यरत ग्रुप का शेयर अपने 52 सप्ताह के नए उच्चस्तर 2,996.15 रुपए पर पहुंच गया.
  2. देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक की वैल्यूएशन 27,012.47 करोड़ रुपए बढ़कर 7,44,808.72 करोड़ रुपए हो गया.
  3. ये भी पढ़ें

  4. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की बाजार हैसियत 17,235.62 करोड़ रुपए बढ़कर 6,74,655.88 करोड़ रुपए हो गई.
  5. देश की बड़ी कंपनियों में शुमार आईटीसी का मार्केट कैप 8,548.19 करोड़ रुपए बढ़कर 5,13,640.37 करोड़ रुपए हो गया है.
  6. देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 4,534.71 करोड़ रुपए बढ़कर 5,62,574.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  7. देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 4,149.94 करोड़ रुपए बढ़कर 6,77,735.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. बुधवार को एसबीआई बाजार मूल्यांकन के लिहाज से पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी हो गई. इसने मूल्यांकन के मामले में आईटी कंपनी इंफोसिस को पीछे छोड़ा.
  8. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 3,855.73 करोड़ रुपए बढ़कर 6,34,196.63 करोड़ रुपए हो गया है.
  9. देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 793.21 रुपए का उछाल देखने को मिला और कुल मार्केट कैप 10,79,286.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  10. इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की वैल्यूएशन 27,949.73 करोड़ रुपए घटकर 14,66,030.97 करोड़ रुपए पर आ गई है.
  11. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इन्फोसिस की बाजार हैसियत 10,527.76 करोड़ रुपए घटकर 6,96,045.32 करोड़ रुपए रह गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSL के बीच आसमान से गिरी चीज ने डराया, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा -ऐसा पहले… – भारत संपर्क| अबूझ नहीं रहेगा अबूझमाड़, नक्सलवाद के खात्मे के बाद बस्तर में पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे –… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन