WITT: महिलाएं ऐसे इकोनॉमी को कर रहीं मजबूत, कॉर्पोरेट…- भारत संपर्क

0
WITT: महिलाएं ऐसे इकोनॉमी को कर रहीं मजबूत, कॉर्पोरेट…- भारत संपर्क
WITT: महिलाएं ऐसे इकोनॉमी को कर रहीं मजबूत, कॉर्पोरेट बोर्डरूम में बढ़ रही भागीदारी

सुगर कॉस्टमेटिक्स की सहसंस्थापक और सीईओ वीनिता सिंह

इकोनॉमी के मोर्चे पर आज के समय में महिलाएं भी पुरुषों की तरह अपनी भागीदारी निभा रही हैं. पॉलिसी मेकिंग से लेकर कॉर्पोरेट जगत तक डिसिजन मेकिंग की भूमिका में महिलाओं को देखा जा रहा है. आज सरकार भी तेजी से महिलाओं को प्रमोट कर रही है. शार्क टैंक की जज और शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ विनीता सिंह ने ‘व्हाट इंडिया थिंग्स टुडे’ समिट में देश में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि आज के समय में कंपनी में महिलाएं बोर्ड में शामिल हो रही हैं और कंपनी के बेटर फ्यूचर के लिए निर्णय ले रही हैं.

बता दें कि दिल्ली में देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क टीवी9 का वार्षिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें कॉर्पोरेट जगत से लेकर फिल्मी सितारों और पॉलिटिकल पार्टियों के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. आज रात 8 बजे पीएम मोदी भी समिट में भाषण देंगे.

महिलाओं के कंधों पर सुगर कॉस्मेटिक की जिम्मेदारी

शुगर कॉस्मेटिक की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह ने ‘व्हाट इंडिया थिंग्स टुडे’ समिट में कहा कि उनकी कंपनी के पास 5,000 कर्मचारियों की बैंडविथ है, जिसमें 4,000 के आसपास महिला कर्मचारी काम करती हैं. वह बताती हैं कि उनकी कंपनी में महिलाओं के हाथ में कंपनी का भविष्य है. वह आगे कहती हैं कि आज के समय में देश की तरक्की में महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें

इन स्टार्टअप्स को सपोर्ट की जरूरत

कई ऐसे नए स्टार्टअप सामने आ रहे हैं, जिसे कुछ महिलाओं ने मिलकर शुरू किया और वह आज करोड़ रुपए का नेटवर्थ वाला स्टार्टअप बन चुका है. वह बताती हैं कि जब वह शार्ट टैंक में स्टार्टअप कंपनियों के आइडियाज को सुनती हैं तो इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि उसमें महिला को-फाउंडर है या नहीं. उनका मानना है कि महिलाओं द्वारा शुरू की स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. बता दें कि आज के समय में देश में ऐसी लाखों की सख्या में कंपनी है, जिसे महिला फाउंडर द्वारा चलाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, VIDEO देख भावुक…| Raigarh: आर .एल. हॉस्पिटल में 5 अक्टूबर को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…| जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता – भारत संपर्क| Guess Who: बॉलीवुड के इन 2 दिग्गजों के पास है 20 हजार करोड़ की संपत्ति, अमीरी का… – भारत संपर्क