WITT: चीन का विकल्प बन रहा है भारत, मोदी सरकार की नीतियां बन…- भारत संपर्क

0
WITT: चीन का विकल्प बन रहा है भारत, मोदी सरकार की नीतियां बन…- भारत संपर्क
WITT: चीन का विकल्प बन रहा है भारत, मोदी सरकार की नीतियां बन रही वजह

ऐसे आगे बढ़ रहा इंडिया

एक तरफ जहां दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास वार और हुतियों के विद्रोह से जूझ रही हैं, वहीं दूसरे तरफ इंडिया अपनी नीतियों के दम पर तरक्की का नया अध्याय लिख रहा है. टीवी9 नेटवर्क के ग्लोबल समिट व्हाट इंडिया थिंग्स टुडे के मंच पर दुनिया के कई दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं. वह बता रहे हैं कि कैसे इंडिया अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी समझ विकसित कर चीन का विकल्प बन रहा है और दुनिया के लिए ग्लोबल हब बनने जा रहा है.

ऐसे आगे बढ़ रहा इंडिया

इंडिया ऑस्ट्रेलिया बिजनेस काउंसिल की डायरेक्टर और फार्मर अपोजिशन लीडर Jodi McKay (जोडी मैकके) कहती हैं कि इंडिया इस रिलेशनशिप को मेंटेन रखने के लिए काफी प्रयास कर रहा है. उन्हें काफी खुशी होती है कि देश नए जमाने की तकनीक को अपना रहा है और देश में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा दे रहा है. वह पीएम मोदी की तारीफ करती हुई कहती हैं कि पीएम मोदी नए भारत को समझते हैं और वह उस दिशा में काफी कोशिश कर रहे हैं. भारत इस साल 100 बिलियन डॉलर के फॉरेन इन्वेस्टमेंट के टार्गेट के साथ आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें

भारत है दुनिया का स्टार

यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम के सीईओ मुकेश अघी कहते हैं कि अमेरिका इंडिया को एक बेहतर विकल्प मान रहा है. इंडिया को मिडिल ईस्ट के साथ जोड़ने के लिए अमेरिका एक नए कॉरिडोर पर भी काम कर रहा है. इससे भारत के विकास के साथ मिडिल ईस्ट के साथ रिश्तों को भी नई मजबूती मिलेगी. इंडिया इस समय दुनिया का स्टार है, जो तेजी से विकास कर रहा है. भारत और अमेरिका के बीच इकोनॉमिक रिलेशनशिप पिछले 10 सालों में तेजी से स्ट्रॉन्ग हुई है. यूएस मानता है कि भारत की मिलिट्री में मजबूती रिजनल स्टेट्स के लिए एक बेहतर स्थिति पेश करेगी. भारत 2035 तक 5 ट्रिलियन डॉलर वाली इकोनॉमी बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क