WITT: चीन का विकल्प बन रहा है भारत, मोदी सरकार की नीतियां बन…- भारत संपर्क

0
WITT: चीन का विकल्प बन रहा है भारत, मोदी सरकार की नीतियां बन…- भारत संपर्क
WITT: चीन का विकल्प बन रहा है भारत, मोदी सरकार की नीतियां बन रही वजह

ऐसे आगे बढ़ रहा इंडिया

एक तरफ जहां दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास वार और हुतियों के विद्रोह से जूझ रही हैं, वहीं दूसरे तरफ इंडिया अपनी नीतियों के दम पर तरक्की का नया अध्याय लिख रहा है. टीवी9 नेटवर्क के ग्लोबल समिट व्हाट इंडिया थिंग्स टुडे के मंच पर दुनिया के कई दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं. वह बता रहे हैं कि कैसे इंडिया अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी समझ विकसित कर चीन का विकल्प बन रहा है और दुनिया के लिए ग्लोबल हब बनने जा रहा है.

ऐसे आगे बढ़ रहा इंडिया

इंडिया ऑस्ट्रेलिया बिजनेस काउंसिल की डायरेक्टर और फार्मर अपोजिशन लीडर Jodi McKay (जोडी मैकके) कहती हैं कि इंडिया इस रिलेशनशिप को मेंटेन रखने के लिए काफी प्रयास कर रहा है. उन्हें काफी खुशी होती है कि देश नए जमाने की तकनीक को अपना रहा है और देश में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा दे रहा है. वह पीएम मोदी की तारीफ करती हुई कहती हैं कि पीएम मोदी नए भारत को समझते हैं और वह उस दिशा में काफी कोशिश कर रहे हैं. भारत इस साल 100 बिलियन डॉलर के फॉरेन इन्वेस्टमेंट के टार्गेट के साथ आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें

भारत है दुनिया का स्टार

यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम के सीईओ मुकेश अघी कहते हैं कि अमेरिका इंडिया को एक बेहतर विकल्प मान रहा है. इंडिया को मिडिल ईस्ट के साथ जोड़ने के लिए अमेरिका एक नए कॉरिडोर पर भी काम कर रहा है. इससे भारत के विकास के साथ मिडिल ईस्ट के साथ रिश्तों को भी नई मजबूती मिलेगी. इंडिया इस समय दुनिया का स्टार है, जो तेजी से विकास कर रहा है. भारत और अमेरिका के बीच इकोनॉमिक रिलेशनशिप पिछले 10 सालों में तेजी से स्ट्रॉन्ग हुई है. यूएस मानता है कि भारत की मिलिट्री में मजबूती रिजनल स्टेट्स के लिए एक बेहतर स्थिति पेश करेगी. भारत 2035 तक 5 ट्रिलियन डॉलर वाली इकोनॉमी बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, VIDEO देख भावुक…| Raigarh: आर .एल. हॉस्पिटल में 5 अक्टूबर को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…| जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता – भारत संपर्क| Guess Who: बॉलीवुड के इन 2 दिग्गजों के पास है 20 हजार करोड़ की संपत्ति, अमीरी का… – भारत संपर्क