Khatron Ke Khiladi 14: साउथ अफ्रीका नहीं, इस देश में हो सकती है रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क

0
Khatron Ke Khiladi 14: साउथ अफ्रीका नहीं, इस देश में हो सकती है रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क
Khatron Ke Khiladi 14: साउथ अफ्रीका नहीं, इस देश में हो सकती है रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग

साउथ अफ्रीका में नहीं होगी खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग?Image Credit source: सोशल मीडिया

कलर्स टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. रोहित शेट्टी के इस सेलिब्रिटी स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में न ही कोई पक्षपात होता है और न ही कोई एक्स्ट्रा ड्रामा. इस शो में शामिल सभी कंटेस्टेंट को पूरी तरह से उनके टैलेंट पर जज किया जाता है. और यही सबसे बड़ी वजह है कि दर्शक खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का हर साल इंतजार करते हैं. तो आइये आपको बताते हैं इस साल रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग कहां होगी और अब तक कौन से एक्टर्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है.

वैसे तो खतरों के खिलाड़ी के ज्यादातर सीजन साउथ अफ्रीका में फिल्माए गए हैं. लेकिन ब्राजील (सीजन 3), अर्जेंटीना (सीजन 7 और 9), बुल्गारिया (सीजन 10) और स्पेन (सीजन 8) में भी इस शो की शूटिंग की गई है. आमतौर पर साऊथ अफ्रीका में एनिमल स्टंट को लेकर मिलने वाली आजादी बाकी देशों में नहीं मिलती और यही वजह है कि मेकर्स ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए साउथ अफ्रीका को ही प्राथमिकता देते हैं. लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल रोहित शेट्टी के इस रियलिटी शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में नहीं होगी.

जॉर्जिया में हो सकती हैं KKK 14 की शूटिंग

फिलहाल रोहित शेट्टी और उनकी स्टंट टीम रेकी में जुटी हुई है. इस टीम ने फिलहाल अर्जेंटीना, जॉर्जिया और थाईलैंड का दौरा किया है. लेकिन अर्जेंटीना में हर दिन तीन बार बदलने वाला मौसम शूटिंग के लिए चैलेंजिंग हो सकता है और थाईलैंड में मनचाहे स्टंट करना मुश्किल होगा. और इसी के चलते रोहित शेट्टी की टीम इस बार जॉर्जिया में शो की शूटिंग करना चाहती है. ताकि मुश्किल स्टंट करने के लिए उन्हें उचित सुरक्षा और सुविधाएं मिल पाएं.

ये भी पढ़ें

जानें कौन से कंटेस्टेंट हो सकते हैं शामिल

हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 14′ में शामिल होने के लिए जिया शंकर और आकांक्षा पुरी को अप्रोच किया गया है. इन दोनों के अलावा बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और नील भट्ट. बिग बॉस ओटीटी से अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के अलावा अंकित गुप्ता, शोएब इब्राहिम, प्रियंका चाहर चौधरी और विवेक दहिया को भी शो में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …