Vinita singh ceo of sugar cosmetics plays an important role…- भारत संपर्क

शुगर कॉस्मेटिक की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह ने टीवी9 के ग्लोबल समिट What India Thinks Today ने कंपनी के ग्रोथ और काम को लेकर जानाकारी साझा की. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी में करीब पांच हजार कर्मचारियों का बैंडविथ है. जिन्हें से चार हजार महिला कर्मचारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमारी का भविष्य महिलाओं के हाथ में है. इसका उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि आज के समय में देश में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. देखें वीडियो…