What india thinks today day 2 nobroker co founder anil gupta…- भारत संपर्क

टीवी9 के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ ग्लोबल समिट का आज दूसरा दिन है. आज स्टार्टअप इंडिया: स्केलअप एंड सस्टेन के सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्टार्टअप किंग ने हिस्सा लिया. उन्हीं में से एक नोब्रोकर के सह संस्थापक और सीटीओ अखिल गुप्ता ने भी मंच पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट का बिजनेस पहले काफी मुश्किल हुआ करता था. लेकिन जब से नोब्रोकर एप और वेबसाइट लॉन्च हुई है, लोगों का रियल एस्टेट सेक्टर में ट्रांजेक्शन को लेकर भरोसा बढ़ा है. अखिल गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन फ्लैट ढूंढना हो या बेचना-खरीदना नो ब्रोकर की एप से ये काम आसान हो गया है. उन्होंने स्टार्टअप को लेकर रोटी, कपड़ा और मकान का मंत्र दिया. देखें वीडियो…