WITT: मारुति क्यों है देश की नबंर 1 कंपनी? कंपनी के चेयरमैन…- भारत संपर्क

0
WITT: मारुति क्यों है देश की नबंर 1 कंपनी? कंपनी के चेयरमैन…- भारत संपर्क
WITT: मारुति क्यों है देश की नबंर 1 कंपनी? कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने टीवी9 को बताया

मारुति क्यों है देश की नबंर 1 कंपनी?

टीवी9 नेटवर्क के ग्लोबल समिट What India Thinks Today में मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने बदलते भारत के बारे में चर्चा की. भार्गव ने बताया कि आखिर मारुति कैसे देश की नबंर 1 ऑटो कंपनी है. भार्गव ने कहा कि किसी भी कंपनी को नबंर वन उसकी टीम बनाती है और मारुति के साथ भी ऐसा ही कुछ है. यहां लोगों को काम करने का फ्रीडम है.

भारत की ग्रोथ पर बात करते हुए भार्गव ने कहा कि भारत ने बीते 10 दस साल में तेज प्रगति की है. इन दस सालों में सिस्टम की कमियों को दूर किया गया है.

कौन हैं आरसी भार्गव?

एक आईएएस अधिकारी के रूप में लंबे करियर के बाद, वह 1981 में मारुति में शामिल हुए. मारुति में शामिल होने से पहले, वह भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में डायरेक्टर (कमर्शियल) थे. एक आईएएस अधिकारी के रूप में, वह 1974-77 तक भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के ज्वाइंट सेकेट्री भी रह चुके थे. उन्होंने 1977-78 तक भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में ज्वाइंट सेकेट्री के रूप में भी काम किया. 2016 में, उन्हें भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें

वह 1981 में डायरेक्टर (मार्केटिंग) के रूप में मारुति में शामिल हुए. तब से वह कंपनी के साथ कई भूमिकाओं में रहे हैं. वह मौजूदा समय में 2007 से चेयरमैन के रूप में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी को लीड कर रहे हैं. इस समय मारुति का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है. यह भारत में तेजी ग्रो करती ऑटो सेक्टर की कंपनी है.

कंपनी का ये है मेन फोकस

पिछले साल यानी 2023 में आरसी भार्गव ने एजीएम की बैठक में कहा था कि साल 2031 तक कंपनी 45 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है. इस पैसे का इस्तेमाल प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जिसे 20 लाख से 40 लाख करने का टारगेट रखा गया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि साल 2031 तक कंपनी के एक्सपोर्ट को 8 लाख तक पहुंचाने का टार्गेट है जो मौजूदा समय में 2.50 लाख से ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: आर .एल. हॉस्पिटल में 5 अक्टूबर को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…| जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता – भारत संपर्क| Guess Who: बॉलीवुड के इन 2 दिग्गजों के पास है 20 हजार करोड़ की संपत्ति, अमीरी का… – भारत संपर्क| Jabalpur News: रावण के विसर्जन में ‘लंकेश’ ने त्यागे प्राण, 50 साल से भक्ति… – भारत संपर्क