RPF में 4660 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन फेक, PIB ने बताई सच्चाई | There is…

0
RPF में 4660 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन फेक, PIB ने बताई सच्चाई | There is…
RPF में 4660 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन फेक, PIB ने बताई सच्चाई

अधिसूचना रेलवे की ओर से नहीं जारी की गई है.
Image Credit source: pib twitter

आरपीएफ में एसआई और कांस्टेबल के 4660 पदों पर भर्तियों के लिए जारी नोटिफिकेशन किया गया है. जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होकर 14 मई 2024 तक चलनी है. एसआई के 452 और कांस्टेबल के 4208 पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इसके लिए आवेदन योग्यता और चयन प्रक्रिया भी निर्धारित कर दी गई है. वहीं रेलवे ने इस नोटिफिकेशन को अब फेक बताया है. आइए जानते हैं कि जारी इस विज्ञापन की सच्चाई क्या है.

बता दें कि कल, 26 फरवरी 2024 को आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 4660 पदों पर भर्तियों का एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे रेलवे की ओर से जारी किया गया बताया गया. जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं पीईबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस संबंध में पोस्ट कर कहा कि ऐसा कोई नोटिफिकेशन रेलवे की ओर से नहीं जारी किया गया है. यह विज्ञापन फेक है.

ये मांगी गई थी योग्यता

एसआई पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट और कांस्टेबल पदों के लिए 10वीं पास मांगी गई थी. चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी के जरिए होना बताया गया है. कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन न करें. ये अधिसूचना पूरी तरह से फेक है. रेलवे की किसी भी भर्ती से संंबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञापन को सही समझें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क