इधर होंगे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी के 7 फेरे, उधर…- भारत संपर्क

0
इधर होंगे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी के 7 फेरे, उधर…- भारत संपर्क
इधर होंगे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के 7 फेरे, उधर गुजरात को मिलेंगे 14 नए मंदिर

जामनगर के मोतीखावड़ी में बने हैं ये 14 मंदिर

इस साल की सबसे बड़ी शादी यानी अंबानी परिवार के छोटे राजकुमार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ब्याह 12 जुलाई होना है. इधर ये बचपन के दोस्त एक-दूसरे के ‘हमसफर’ बनने जा रहे है, वहीं दूसरी ओर अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में 14 नए मंदिर बनवाए हैं. आखिर क्यों खास हैं ये 14 मंदिर…

अंबानी परिवार ने ये 14 मंदिर जामनगर के मोतीखावड़ी में बनवाए हैं. ये मंदिर एक ही कॉम्प्लेक्स में बने हैं. हाल में नीता अंबानी ने इन मंदिरों के निर्माण का जायजा लिया और वहां काम कर रहे कारीगरों से बातचीत की. रिलायंस ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

पुरानी परंपराओं को जिंदा रखने की कोशिश

रिलायंस फाउंडेशन की एक पोस्ट के मुताबिक इन मंदिरों में नक्काशीदार स्तंभ, फ्रेस्को स्टाइल पेंटिंग, प्राचीन काल के आर्किटेक्चर से इंस्पायर डिजाइन और देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. ये देश के प्राचीन इतिहास और परंपरा को एक साथ लाने और उसे संरक्षित करने का प्रयास है.

इस काम के लिए रिलायंस ग्रुप ने देश के अलग-अलग स्थानों से कारीगरों को बुलाया है. कारीगरों का कहना है कि रिलायंस परिवार ने जब उन्हें इस काम के लिए बुलाया, तब उन्हें लगा कि जैसे उन्हें भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का ही न्यौता मिला है.

मार्च में होगी प्री-वेडिंग सेरेमनी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भले जुलाई में होनी है, लेकिन प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च को होगी. देश की इस सबसे बड़ी शादी में दुनियाभर से कई मेहमान पधारने वाले हैं. अगर इसके मेहमानों की लिस्ट देखेंगे तो पाएंगे कि इस समारोह में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क