राज्यसभा चुनाव: UP में क्रॉस वोटिंग से सपा को झटका, BJP के सभी 8 कैंडिडेट ज… – भारत संपर्क

0
राज्यसभा चुनाव: UP में क्रॉस वोटिंग से सपा को झटका, BJP के सभी 8 कैंडिडेट ज… – भारत संपर्क

सीएम योगी और अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीट के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे से जारी मतदान शाम चार बजे खत्म हो गया. यूपी में पहले राउंड की गिनती के बाद भरतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी आठ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और राम जी लाल सुमन जीते, लेकिन तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गए.
दरअसल यूपी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 सीट जीती हैं तो वहीं सपा के खाते में दो सीट आई हैं. इसमें सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे ज्यादा 41 वोट मिले हैं. हालांकि क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को फायदा मिला और उनका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया. जो कि समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
विधानसभा सदस्यों ने किया मतदान
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा समय में 399 सदस्य हैं, जिनमें 395 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता सुबह ही मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे थे. बता दें कि इस चुनाव में विधानसभा सदस्य मतदान करते हैं.
बीजेपी के उम्मीदवार

अमरपाल मौर्या – 38
तेजवीर सिंह – 38
नवीन जैन – 38
आरपीएन सिंह – 37
साधना सिंह – 38
सुधांशु त्रिवेदी – 38
संगीता बलवंत – 38
संजय सेठ – 29

सपा के उम्मीदवार

जया बच्चन – 41
आलोक रंजन – 19
रामजी लाल सुमन – 40

क्रॉस वोटिंग से बिगड़ा सपा का खेल
बता दें कि उत्तर प्रदेश की खाली हुईं 10 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ. बीजेपी ने अपना 8वां उम्मीदवार उतारकर इस चुनाव में हलचल मचा दी. बड़ी बात यह सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग से बीजेपी के आठवें उम्मीदवार ने बाजी मार ली. इससे पहले 10 सीटों के लिए 10 ही उम्मीदवार मैदान में थे. वोटों के गणित के लिहाज से बीजेपी की ओर से 7 और समाजवादी पार्टी के 3 यानी सभी 10 उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही थी. लेकिन क्रॉस वोटिंग से सपा का खेल बिगड़ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …