गौतम अडानी की नजर अब EV कारोबार पर, Uber के साथ की ये बड़ी…- भारत संपर्क

0
गौतम अडानी की नजर अब EV कारोबार पर, Uber के साथ की ये बड़ी…- भारत संपर्क
गौतम अडानी की नजर अब EV कारोबार पर, Uber के साथ की ये बड़ी…- भारत संपर्क
गौतम अडानी की नजर अब EV कारोबार पर, Uber के साथ की ये बड़ी डील

गौतम अडानी, उबर के सीईओ दारा खुसरोशाही के साथ Image Credit source: Twitter

अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े कारोबार में एंट्री करने का प्लान बना लिया है. हाल ही में उन्होंने उबर के सीईओ दारा खुसरोशाही से मुलाकात की. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में दोनों के बीच उबर के प्लेटफॉर्म पर अडानी ग्रुप की इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल लॉन्च करने को लेकर स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को लेकर भी बातचीत हुई है.

अडानी ग्रुप ने अपनी एक सुपर ऐप Adani One तैयार की है. कंपनी उस पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहती है. बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप की उबर से डील का असली मकसद भी सुपर ऐप अडानी वन को प्रमोट करना है.

ये भी पढ़ें

अडानी वन ऐसे बन रही सुपर ऐप

अडानी वन ऐप पर लोगों को फ्लाइट से लेकर वेकेशन पैकेज, एयरपोर्ट सर्विसेस और अन्य सेवाओं की बुकिंग करने की सुविधा मिलती है. अब इस ऐप के साथ उबर को भी जोड़ा जा सकता है, जिससे लोग इसी प्लेटफॉर्म पर उबर कैब बुक कर सकते हैं. इससे उन लोगों को बहुत फायदा मिलेगा, जो अडानी के कंट्रोल वाले एयरपोर्ट से उड़ान भरते हैं.

कैसे काम करेंगे अडानी ईवी सेगमेंट में?

उबर का कहना है कि वह भारत में अपनी फ्लीट को तेजी से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने की कोशिश कर रही है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है. वहीं अडानी ग्रुप पहले से कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्लीट जैसे कि बस, कोच और ट्रक्स के कारोबार में लगा हुआ है. आने वाले समय में उनकी इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट प्रवेश करने की योजना है.

दरअसल अडानी ग्रुप कार मैन्यूफैक्चरिंग नहीं करता है, लेकिन अपने एयरपोर्ट और पोर्ट के ऑपरेशंस को चलाए रखने के लिए उसे बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की जरूरत पड़ती है. इस तरह अडानी ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदेगा, उनकी ब्रांडिंग पर काम करेगा और फिर उसे उबर की फ्लीट के साथ जोड़ देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौरव गांगुली का 27 साल पुराना वो रिकॉर्ड, जिसे रोहित विराट तो क्या दुनिया क… – भारत संपर्क| Raigarh News: परिवार न्यायालय में न्यायमित्र से अभद्रता, न्यायालय…- भारत संपर्क| CUET UG एग्जाम को लेकर NTA की बड़ी घोषणा, क्या फिर होगी परीक्षा? | NTA big…| दाखिले के लिए अब 9 तक मौका- भारत संपर्क| *Impact of  Ground Zero E News:- छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड, देर रात शराब के…- भारत संपर्क