शेयर मार्केट के बाद म्यूचुअल फंड से कैसे पूरा हो रहा करोड़पति…- भारत संपर्क

0
शेयर मार्केट के बाद म्यूचुअल फंड से कैसे पूरा हो रहा करोड़पति…- भारत संपर्क
शेयर मार्केट के बाद म्यूचुअल फंड से कैसे पूरा हो रहा करोड़पति बनने का सपना, PM मोदी ने बताया

PM मोदी ने किया म्यूचुअल फंड का जिक्र, इन 12 फंड्स ने बनाया करोड़पति

म्यूचुअल फंड सही है! ये लाइन आपने बहुत बार देखी और सुनी होगी, जोकि बिलकुल सही भी है. इसी लाइन से प्रभावित होकर लोग म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने को इच्छुक रहते हैं. निवेशकों को हमेशा यही उम्मीद रहती है कि अच्छा रिटर्न मिले, ज्यादातर मामलों में ऐसा होता भी है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल जाता है. हाल ही में PM मोदी ने भी TV9 की ग्लोबल समिट व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे में भी म्यूचुअल फंड निवेशकों का जिक्र किया था.

उन्होंने बताया था कि कैसे 10 सालों में म्यूचुअल में निवेश को लेकर लोग आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि साल 2014 तक देश में 9 लाख करोड़ रुपए म्यूचअल फंड में निवेश किए थे. आज ये आंकड़ा 2024 में बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपए हो गया है. जिस कारण लोगों की कमाई भी बढ़ी है. आज हम भी आपको ऐसे 12 फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बीते 2-3 दशकों में लोगों को 100 परसेंट का रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया है.

म्यूचुअल फंड निवेश और करोड़पति बनने का सपना

बीते समय में ऐसे कई फंड्स हैं जिन्होंने निवेशकों के निवेश की रकम के हिसाब से 2-3 दशकों में करोड़पति बना दिया है. करोड़पति बंनने का सपना रखने वालों के लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प है. इन 12 म्यूचुअल फंड्स में अगर किसी ने 2-3 दशक पहले 1 लाख रुपए लमसम लगाए होंगे तो वो आज करोड़ों की हो गई होगी.

इन 12 फंड्स ने बनाया करोड़पति

HDFC ELSS टैक्स सेवर लिस्ट में टॉप पर है, अपनी स्थापना के बाद से 23.71% की पेशकश की. स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब 3.79 करोड़ रुपये हो गया होगा. इस स्कीम ने बाजार में अस्तित्व में आने के 27.93 साल पूरे कर लिए हैं.

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने लगभग 28 वर्षों में 1 लाख रुपये से 3.28 करोड़ रुपये के एकमुश्त निवेश पर 22.64% की पेशकश की.

अगली दो योजनाएं फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड हैं. फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड और फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड ने अपनी स्थापना के बाद से एकमुश्त निवेश पर क्रमशः 19.51% और 19.35% की पेशकश की. एकमुश्त निवेश अब बढ़कर 2 रुपये हो गया होगा.

नीचे 12 म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स के नाम हैं, जिन्होंने अबतक करोड़ों का रिटर्न दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …