तापसी पन्नू शादी कर रही हैं या नहीं? चर्चा हुई तेज तो एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी |… – भारत संपर्क

0
तापसी पन्नू शादी कर रही हैं या नहीं? चर्चा हुई तेज तो एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी |… – भारत संपर्क
तापसी पन्नू शादी कर रही हैं या नहीं? चर्चा हुई तेज तो एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

तापसी पन्नू

27 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अचानक से सुर्खियों में आ गईं. एक रिपोर्ट में बताया गया कि वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए से शादी करने जा रही हैं. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई. उनके होने वाले पति से लेकर उनके वेडिंग वेन्यू तक, इस तरह की कई चीजों की चर्चा होने लगी. इसी बीच अब इसपर खुद तापसी पन्नू ने रिएक्ट किया है.

एक इंटरव्यू में उनसे उनकी शादी की चल रही चर्चा को लेकर सवाल किया गया. हालांकि इसपर उन्होंने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया. उन्होंने बस इतना कहा, “अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मैंने कभी भी सफाई नहीं दी है और ना मैं कभी दूंगी.” उनके इस जवाब से कुछ क्लियर नहीं हो रहा है कि वो शादी कर रही हैं या नहीं.

रिपोर्ट में क्या बताया गया था?

रिपोर्ट में बताया गया था कि तापसी और मैथियास मार्च में उदयपुर में शादी करने वाले हैं. कहा गया है कि इस शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों की ही मौजूदगी होगी, इसलिए बॉलीवुड सितारों की शिरकत नहीं होगी. ये भी कहा गया कि सिख और ईसाई धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार दोनों शादी करने वाले हैं. बता दें, कि मैथियास बोए डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन प्लेयर हैं, जिन्होंने चार साल पहले साल 2020 में ही संन्यास लिया है.

ये भी पढ़ें

बहरहाल, अगर पर्सनल लाइफ से परे तापसी पन्नू की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ फिल्म में दिखीं. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का जलवा कायम है. 14 फरवरी को ये फिल्म ओटीटी पर आई. उसके बाद से लगातार नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड में बनी हुई है. बता दें, इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई और दुनियाभर में इस पिक्चर ने 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM विष्णुदेव साय ने दी जशपुर जिले को 11 करोड़ 52 लाख रुपए की सौगात, तीन…- भारत संपर्क| Right Time To Eat Makhana: सुबह, दोपहर या शाम…किस समय मखाना खाना है फायदेमंद?…| मौलाना पर पत्नी की हत्या का आरोप, टॉयलेट क्लीनर पिलाने व…- भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क