इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड अवतार सैनी की मौत, इस वजह…- भारत संपर्क

0
इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड अवतार सैनी की मौत, इस वजह…- भारत संपर्क
इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड अवतार सैनी की मौत, इस वजह से गई उनकी जान

इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड अवतार सैनी

इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड अवतार सैनी की महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप में मौत हो गई है. वह सुबह जब साइकिल चला रहे थे, तब अचानक से तेज रफ्तार में आई कैब ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी जान चली गई है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है. सैनी 68 वर्ष के थे. वह अपने साथी साइकिल चालकों के साथ साइकिल चला रहे थे, जब सुबह 5:50 बजे नेरुल इलाके में पाम बीच रोड पर उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी.

कैब ने पीछे से मारी टक्कर

अधिकारी ने बताया कि एक तेज़ रफ़्तार कैब ने सैनी की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, और फिर ड्राइवर ने साइकिल के फ्रेम को कैब के अगले पहियों के नीचे फंसाकर मौके से भागने की कोशिश की. सैनी को उनके साथी साइकिल चालकों ने अस्पताल पहुंचाया. अधिकारी ने बताया कि उन्हें चोटें आईं और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

चेंबूर के रहने वाले सैनी का टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में काफी अहम योगदान माना जाता था. वह इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड रह चुके हैं. उन्होंने भारत में इंटेल आर एंड डी सेंटर की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनकी खासियत इंटेल 386 और 486 माइक्रो प्रोसेसर पर बेहतरीन तरीके से काम करने को लेकर है, और उन्होंने फेमस पेंटियम प्रोसेसर के डिजाइन टीम को भी लीड किया था. उन्हें इंटेल में नए-नए इनोवेशन को लेकर याद किया जाता है.

ये भी पढ़ें

आरोपी है फरार

पुलिस ने कैब ड्राइवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है, जिसमें धारा 279 (रैश ड्राइविंग), धारा 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से काम करके चोट पहुंचाना ताकि मानव जीवन को खतरे में डाला जा सके) शामिल है. ) और धारा 304-ए (किसी भी जल्दबाजी या लापरवाही से किए गए कार्य से किसी व्यक्ति की मृत्यु होना जो गैर इरादतन हत्या की कैटेगरी में नहीं आता), और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधान शामिल है. एनआरआई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला – भारत संपर्क| बिहार: चुनावी मूड में तेज प्रताप, ‘जनशक्ति जनता दल’ नाम से नई पार्टी!, लालू…| Star Kids: आर्यन खान से नव्या नवेली नंदा तक, इन 6 फेमस स्टार…- भारत संपर्क| फ्रूट या वेजिटेबल जूस… आपके लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें