लखनऊ पहुंचा टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति की…- भारत संपर्क

0
लखनऊ पहुंचा टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति की…- भारत संपर्क

टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति की पाठशाला अभियान के जरिए इन दिनों देश भर में ट्रक ड्राइवरों की लाइफ से जुड़े जरूरी मुद्दों को उठाया जा रहा है. करीब ढाई महीने तक चलने वाले इस अभियान में हजारों ट्रक ड्राइवरों को बिज़नेस और ट्रकिंग से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही है. ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी को आमतौर पर उपेक्षित रखा जाता है, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था में इनका योगदान अहम होता है. यही वजह है कि टीवी9 नेटवर्क अपनी इस पहल के जरिए आम ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी की परवाह करने के लिए आगे आया है.

इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के जिन तीन बड़े शहरों में टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति की पाठशाला का आयोजन किया गया, वे हैं- कानपुर, आगरा और राजधानी लखनऊ. आगरा में करीब 350 ट्रक ड्राइवरों को कौशल सर्टिफिकेट दिए गए हैं. हमारा मकसद देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने वाले ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी को खुशहाल बनाना है.

ये भी पढ़ें

ट्रक ड्राइवरों को मिली ये 4 जानकारी

इस सिलसिले में टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX प्रगति की पाठशाला का कारवां जब लखनऊ पहुंचा तो भारी तादाद में ट्रक ड्राइवर्स एक छत के नीचे नजर आए. ट्रक ड्राइवरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था. इन सभी को ट्रक ड्राइविंग से जुड़ी चार अहम बातें मसलन ड्राइविंग सुरक्षा, ट्रक ऑनरशिप, नई तकनीक और बिजनेस प्रोफेटेबिलिटी के बारे में विस्तार से जानने को मिला, जिसका उन्होंने धन्यवाद दिया.

लखनऊ के ट्रक ड्राइवरों ने पहल को सराहा

लखनऊ के ट्रक ड्राइवर्स ने कहा कि टीवी9 नेटवर्क और Castrol CRB TURBOMAX ने यह बहुत अच्छी पहल की है. इसके जरिए हमारे जैसे लोगों को फास्ट टैग जैसी नई तकनीकी जानकारी मिली है. लोगों का कहना था कि बहुत से लोग बिना ज्यादा जानकारी के ही व्यस्त सड़कों पर ट्रक का संचालन करते हैं, कई बार जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है लेकिन यह वर्कशॉप उनके जैसे लोगों की जिंदगी को बदल देने वाला है. अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की जानकारी भी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म