Meerut: पत्नी की कीमत लगाई डेढ़ लाख, भरी पंचायत में दिया तीन तलाक | meerut … – भारत संपर्क

0
Meerut: पत्नी की कीमत लगाई डेढ़ लाख, भरी पंचायत में दिया तीन तलाक | meerut … – भारत संपर्क

मेरठ में भरी पंचायत में पति ने दिया तलाक (प्रतीकात्मक तस्वीर).
मेरठ जिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला को तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति डेढ़ लाख रुपए लेकर उसका पीछा छोड़ने का दबाव बना रहा था. जब उसने डेढ़ लाख रुपए लेकर पति को छोड़ने की बात से इनकार किया तो भरी पंचायत में तीन तलाक देकर फरार हो गया. पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मलियाना के इस्लामनगर की रहने वाली रूबी ने बताया कि उसका निकाह चार साल पहले गाजियाबाद के रहने वाले अशरफ के साथ हुआ था. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. इसके चलते उसने पति सहित अन्य ससुरालवालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था.
पति ने भरी पंचायत में दे दिया तीन तलाक
पीड़ित महिला रूबी का कहना है कि 15 जनवरी को रिश्तेदारों ने उसके घर पर एक पंचायत बुलाई. पंचायत में पति अशरफ ने डेढ़ लाख रुपए लेकर रूबी पर खुद को छोड़ देने का दबाव बनाया, लेकिन रूबी नहीं मानी और वह पति के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही. रूबी के नहीं मानने के बाद पति अशरफ भरी पंचायत में उसे तीन तलाक देकर अपने परिवार के साथ चला गया.
ये भी पढ़ें

पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में वह कई बार अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काट चुकी है, लेकिन कोई भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है. हर बार वह कार्रवाई करने की बात कहकर चलता कर देते हैं. टीपीनगर इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला थाने आई थी. महिला की शिकायत पर चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …