किसानों के मुद्दे पर भारत की थाईलैंड से ठनी, WTO की बैठक बनी…- भारत संपर्क

0
किसानों के मुद्दे पर भारत की थाईलैंड से ठनी, WTO की बैठक बनी…- भारत संपर्क
किसानों के मुद्दे पर भारत की थाईलैंड से ठनी, WTO की बैठक बनी 'प्रेशर कुकर'

किसानों के मुद्दे पर भिड़े भारत और थाईलैंड Image Credit source: Pixabay

अबू धाबी से WTO डायरी । भारत अपने 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन देता है, जबकि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बड़े पैमाने पर खाद्यान्न की खरीद करता है. ऐसे में भारत के बजट का का एक बड़ा हिस्सा किसान और कृषि सब्सिडी पर खर्च होता है. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में चल रही WTO बैठक की वार्ताओं में ये मुद्दा काफी अहम है, लेकिन भारत के खाद्य सुरक्षा से किसी भी हालत में समझौता नहीं करने के कड़े रुख के चलते उसकी थाईलैंड के साथ ठन गई है.

दरअसल, भारत सहित दुनिया के 80 देश चाहते हैं कि उन्हें अनाज भंडार तैयार करने के लिए सब्सिडी पर अनाज खरीदने की छूट दी जाए. विकसित और विकासशील देशों का एक पूरा समूह इसके पक्ष में नहीं है. इस मामले पर थाईलैंड और भारत के बीच तलवारें तब खिंच गईं, जब चर्चा के दौरान थाईलैंड के राजदूत ने भारत पर खुला आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि भारत अपनी राशन व्यवस्था के लिए सब्सिडी पर अनाज खरीदता है और फिर उसका एक्सपोर्ट करता है. ये विश्व व्यापार के नियमों के खिलाफ है.

भारत ने किया बैठकों से किनारा

अब खबर ये है कि भारत ने इस बयान के विरोध में थाईलैंड के प्रतिनिधि का बहिष्कार कर दिया है. वहीं भारतीय पक्ष अब उन बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहा है जहां थाईलैंड मौजूद है. कृषि सब्सिडी पर अब डब्ल्यूटीओ दो हिस्सों में बंट गया है. बताया जा रहा है कि थाईलैंड के बयान का अमेरिका, कनाडा और आस्ट्रेलिया ने स्वागत किया है. ये वो देश हैं जो किसानों और खेती के मामले में भारत के प्रस्ताव को रोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें

भारत चाहता है स्थायी समाधान

अभी विकासशील देश खाद्य सुरक्षा के लिए अपने कुल उत्पादन का अधिकतम 10 फीसदी चावल सब्सिडी पर खरीद सकते हैं. ताकि सस्ते चावल के एक्सपोर्ट को रोका जा सके. डब्ल्यूटीओ की बाली बैठक में कृषि पर एक विशेष प्रावधान तय हुआ था जिसके तहत विकासशील देशों कुछ रियायत मिली थी. विशेष परिस्थितियों में वह पीस क्लॉज के तहत निर्धारित सीमा से अधिक खाद्यान्न की खरीद कर सकते हैं. भारत ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया है और इसी पर विरोध हो रहा है.

भारत चाहता है कि इस मामले का स्थायी समाधान हो, ताकि किसानों के हित सुरक्षित रहें. विकसित देश इसमें किसी रियायत पर राजी नहीं है. विरोध के स्वर तीखे हैं और सहमति की उम्मीद कम ही लग रही है.

वार्ताएं बन चुकी हैं ‘प्रेशर कुकर’

इन सभी पर डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नागोजी ओकोंजो इवेला की प्रतिक्रिया ऐसी है जैसे कि डब्ल्यूटीओ की वार्तायें एक प्रेशर कुकर में बदल चुकी हों. अपनी चुटील टिप्पणियों के मशहूर इवेला ने कहा कि यह अच्छी बात है. हम प्रेशर कुकर में है क्योंकि वार्ताओं को पकना है, मगर प्रेशर कुकर के अपने खतरे भी हैं. अब देखते हैं आगे क्या होता है?

इवेला डब्ल्यूटीओ बैठक के बिजनेस फोरम पर निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक में थीं. वह वार्ताओं के नतीजों को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं लगीं. उन्होंने कहा कि हम अपने प्रयासों को लेकर उम्मीद बांधे हुए हैं. वार्ताओं में कई कठिन मुद्दे हैं जिन पर ये उलझ गईं हैं. आज डब्ल्यूटीओ वार्ताओं का अंतिम दिन है. अगर सहमति की उम्मीद दिखी तो वार्ता को एक दिन बढ़ाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Varanasi Crime News: पत्नी ने टीचर पति का सोते समय गला रेता, कहा- घर का खर्… – भारत संपर्क| Muzaffarpur Airport: बिहार को मिला एक और एयरपोर्ट, पूर्णिया के बाद…| India Women vs Pakistan Women: न हाथ मिलेंगे, न मिलेंगे ‘लेवल’, टीम इंडिया … – भारत संपर्क| कैसे चेक करें म्यूचुअल फंड का KYC स्टेटस, जानें अपडेट करने…- भारत संपर्क| Karwa Chauth 2025: क्या प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं? एक्सपर्ट से…