‘तुम्हारे नाम पर लोन है, मर जाओ तो माफ हो जाएगा…’ पति के खिलाफ महिला ने ल… – भारत संपर्क

0
‘तुम्हारे नाम पर लोन है, मर जाओ तो माफ हो जाएगा…’ पति के खिलाफ महिला ने ल… – भारत संपर्क

लोन माफी के लिए पत्नी को मारने की कोशिश की
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया. कहा कि उसके नाम से लोन ले रखा और वह मर जाएगी तो यह लोन माफ हो जाएगा. यह घटना कानपुर में बेकनगंज इलाके की है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने बेकनगंज पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कानपुर पुलिस के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका निकाह 2022 में मेराज नाम के युवक के साथ हुआ था. निकाह के बाद से ही मेराज और उसके घरवाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. वहीं दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर उसके साथ आए दिन मारपीट की गई. पीड़िता के मुताबिक इसी बीच वह प्रेग्नेंट हो गई और अपने बच्चे के खातिर सब कुछ सहन करती रही.
गर्भ में हुई थी बच्चे की मौत
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि मेराज और उसके घरवालों ने बच्चे का लिंग परीक्षण भी कराया था और गर्भ में लड़की का पता चलने के बाद उसे ठीक से खाना पीना देना भी बंद कर दिया. यहां तक कि प्रसव पीड़ा होने पर ससुराल वालों ने उसे अस्पताल ले जाने से भी ना कर दिया. ऐसे हालात मेंउसके गर्भ में जहर फैल गया और बच्ची की गर्भ में ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें

सुसाइड के लिए मजबूर भी किया
इस घटना के बाद पीड़िता मायके चली गई, लेकिन कुछ दिन बाद मेराज माफी मांगकर उसे वापस ले आया. पीड़िता का आरोप है कि वापस आने पर मेराज ने उसे बताया कि उसके नाम से उसने काफी लोन ले रखा और यदि वह मर जाती है तो यह लोन माफ हो जाएगा. इस प्रकार आरोपी ने अलग अलग तरह से उसे मजबूर करने की कोशिश की कि वह सुसाइड कर ले. हालांकि जब पीड़िता ने उसकी बात नहीं मानी तो मेराज ने उसके साथ मारपीट करते हुए हाईवे पर ले गया और तीन बार तलाक बोलकर उसे वहीं फेंक कर चला आया.
वीडियो वायरल करने की धमकी दी
वहां से वह वापस अपने माता पिता को बुलाकर मायके आ गई. पीड़ित ने बताया पति ने धमकी दी है कि उसके पास प्राइवेट पलों के वीडियो हैं. अगर वो वापस ससुराल नहीं लौटी तो वो वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा. पुलिस ने इस मामले में पति मेराज समेत 9 लोगों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न, मारपीट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: पहले फैंटा फिर अंडा, भिंडी-टमाटर डालकर बनाई ऐसी चीज, देखते ही भड़क गए लोग| Bernard Julien Passes Away: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर की मौत से पसरा सन… – भारत संपर्क| Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी… – भारत संपर्क| CSBC Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार कांस्टेबल और जेल वार्डर पदों के लिए आज…| नाक के अंदर अचानक निकल आया दांत, सांस भी नहीं ले पा रहा था मासूम… AIIMS क… – भारत संपर्क