Exclusive: तिग्मांशु धूलिया ने ‘कश्मीर फाइल्स’ को बताया था बेकार फिल्म, अब ‘द के… – भारत संपर्क

0
Exclusive: तिग्मांशु धूलिया ने ‘कश्मीर फाइल्स’ को बताया था बेकार फिल्म, अब ‘द के… – भारत संपर्क
Exclusive: तिग्मांशु धूलिया ने 'कश्मीर फाइल्स' को बताया था बेकार फिल्म, अब 'द केरला स्टोरी' के मेकर्स ने दिया जवाब

विपुल शाह और सुदीप्तो सेन का तिग्मांशु धूलिया पर पलटवार (फाइल फोटो)Image Credit source: सोशल मीडिया

मशहूर फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों पर अपनी बेबाक राय सबके सामने रखी थी. बिना किसी निर्देशक का नाम लिए उन्होंने कहा था,”उस तरह की फिल्में? वो तो बेकार पिक्चर होती हैं, कौन देखता है उनको, चलती भी नहीं हैं. सिर्फ वही चली थी, क्या नाम था उसका, कश्मीर फाइल्स. मैं इनकी बात ही नहीं करता, बेकार पिक्चरें हैं सब.” जाहिर सी बात है तिग्मांशु धूलिया की ‘बेकार’ फिल्मों की लिस्ट में कश्मीर फाइल्स के साथ ‘द केरला स्टोरी’ और ‘आर्टिकल 370’ का नाम शामिल होगा. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में ‘द केरला स्टोरी’- ‘बस्तर’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने तिग्मांशु धूलिया की इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है.

विपुल शाह ने कहा, “देखिए मैं ये मानता हूं कि तिग्मांशु धूलिया जी को ये हक है कि वो अपनी राय सबके सामने रखें. और मैं उनकी इस राय का स्वागत करता हूं. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैं उनसे सहमत हूं. वो एक अलग सवाल है. लेकिन उन्हें ये आजादी है कि वो अपनी बात बेबाकी से सबके सामने रखे. ये डायलॉग फिल्म मेकर्स के बीच में होना बहुत ज्यादा जरूरी है. मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं तिग्मांशु, उन्होंने हाल ही में मेरी वेब सीरीज कमांडो में काम किया है. और मैं चाहूंगा कि हम बैठकर खुले आम इस बारे में बात करें. ये स्वतंत्रता हमारे लोकतांत्रिक संरचना को मजबूत बनाती है. इसे गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए, इसे बिल्कुल पॉजिटिव तरीके से लेना चाहिए.”

ये भी पढ़ें

जानें क्या है मेकर्स का कहना

आगे विपुल शाह ने कहा,”मैं चाहता हूं कि मैं अपने तथ्यों के साथ उनसे डिबेट करूं, और वो अपने तथ्यों के साथ मुझसे बातें करें और इससे हम दोनों कुछ नया सीखेंगे.” हालांकि ‘बस्तर‘ के निर्देशक सुदीप्तो सेन इस पूरे मुद्दे पर थोड़ी अलग सोच रखते हैं. उन्होंने कहा,”इस तरह के कमेंट का हम जरूर स्वागत करते हैं. लेकिन इस तरह की बात करने से पहले उन्हें फिल्म देखनी चाहिए. अगर फिल्म देखकर वो बात करें तो मैं उनके साथ इस विषय पर जरूर चर्चा करूंगा. लेकिन आज कल ये ट्रेंड हो गया है कि ट्रेलर देखकर लोग फिल्म के बारे में धारणा बना देते हैं. आपको सोचने की और बात करने की आजादी तो है. लेकिन बिना फिल्म देखें किसी भी फिल्म को लेकर एक नरेटिव सेट करने का आपको लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क