इंसान बनो रे इंसान…जब दिल्ली मेट्रो में अचानक झूमने लगे लड़के लड़कियां, देखते ही…

0
इंसान बनो रे इंसान…जब दिल्ली मेट्रो में अचानक झूमने लगे लड़के लड़कियां, देखते ही…
इंसान बनो रे इंसान...जब दिल्ली मेट्रो में अचानक झूमने लगे लड़के-लड़कियां, देखते ही भड़क गए लोग

दिल्ली मेट्रो में मस्ती करते दिखे लड़के-लड़कियां (फोटो: Instagram/apna_shehar_delhi4)

मेट्रो से जुड़े तरह-तरह के वीडियोज अक्सर ही वायरल होते रहते हैं, जो कभी हंसाते हैं तो कभी रूलाते हैं और कभी हैरान भी करते हैं. हाल ही में बेंगलुरु मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि एक किसान को मेट्रो के अंदर घुसने से रोक दिया गया था, क्योंकि उसने गंदे कपड़े पहन रखे थे. बाद में इसपर खूब बवाल हुआ था. ऐसे ही दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियोज भी अक्सर देखने को मिल जाते हैं, जिसमें कोई गाते हुए नजर आता है तो कोई नाचते हुए. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसने लोगों का पारा ही चढ़ा दिया है.

दरअसल, इस वीडियो में कुछ लड़के-लड़कियां मेट्रो के अंदर गाते और झूमते नजर आ रहे हैं. नजारा देख कर ऐसा लग ही नहीं रहा कि ये मेट्रो के अंदर का नजारा है, बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे कोई म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा है, जिसमें लोग झूम रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के-लड़कियां कैसे झूम रहे हैं और कभी-कभी तो वो इतना जोश में आ जाते हैं कि लगता ही नहीं वो मेट्रो के अंदर खड़े हैं. वैसे आमतौर पर मना किया जाता है कि मेट्रो के अंदर शोर न मचाएं, पर यहां तो कॉन्सर्ट ही चल रहा है. हालांकि कुछ लोगों को ये नजारा अच्छा लग रहा है तो कुछ को उनकी ये हरकतें बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहीं.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

दिल्ली मेट्रो में चल रहे इस कॉन्सर्ट वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर apna_shehar_delhi4 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘इंसान बनो रे इंसान, जानवर मत बनो’, तो कोई कह रहा है कि ‘ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर छोटे बच्चे को लेकर कोई जाता है और आप लोग ऐसा करोगे तो फिर क्या होगा’. वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘भाई इनका फर्स्ट ईयर होगा’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘ये गलत है. मेट्रो में इस तरह शोर नहीं मचाना चाहिए’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: विदेशी लड़की ने खास अंदाज में गाया Saiyaara गाना, सुनकर हो जाएंगे…| Facebook और Instagram पर AI का जादू: 3.4 अरब लोग रोज कर रहे इस्तेमाल – भारत संपर्क| राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…