Women’s Day : गर्ल गैंग दिल्ली के आसपास घूमने के लिए किन जगहों पर जा सकता है |…

0
Women’s Day : गर्ल गैंग दिल्ली के आसपास घूमने के लिए किन जगहों पर जा सकता है |…
Women's Day : गर्ल गैंग दिल्ली के आसपास घूमने के लिए किन जगहों पर जा सकता है

दिल्ली-एनसीआर के पास घूमने की जगहImage Credit source: Freepik

वैसे तो महिलाएं घर और जो महिलाएं वर्किंग होती हैं वो ऑफिस दोनों जगह की जिम्मेदारियां संभालती हैं.जिसकी वजह से वो अपने लिए समय नहीं निकाल पाती हैं. लेकिन आप चाहें तो अपनी गर्ल गैंग के साथ कभी घूमने जाने का प्लान भी जरूर बनाना चाहिए. ऐसे में हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाएं इस दिन को खास बनाने के लिए अपने दोस्तों या फिर परिवार ही महिलाएं एक साथ घूमने जा सकती हैं.

अगर आप दिल्ली में रहती हैं,तो इस दिन पर आप अपने दोस्तों के साथ इन जगहों पर जाकर क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं और इस दिन को खूब एंजॉय कर सकती हैं. इससे आपको बहुत अच्छा लगेगा.

कनॉट प्लेस

महिला दिवस पर दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आप दिल्ली का कनॉट प्लेस आपके लिए बेस्ट रहेगा. यहां आप दोस्तों के साथ शॉपिंग करती हैं. साथ ही यहां मंदिर और गुरुद्वारे के दर्शन और किसी कैफे में लंच या डिनर और गपशप कर सकती हैं.

दिल्ली हॉट

आप गर्ल गैंग मिलकर दिल्ली हॉट जा सकती हैं.यहां आपको बहुत सी यूनिक चीजें देखने के मिलेंगी.जो अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से जुड़ी हो सकती हैं.इसी के साथ यहां आप अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकती हैं.

हौज खास

अपने दोस्तों के साथ आप हौज खास घूमने भी जा सकती हैं. यहां आपको फोर्ट, डियर पार्क और हौज खास लेक जैसे कई घूमने की जगह मिल जाएंगी. जहां पर आप सभी क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

मजनू का टीला

दिल्ली में घूमने के लिए मजनू का टीला भी बेस्ट ऑप्शन हैं. वहां जाकर आप स्वादिष्ट व्यंजन खाने का लुफ्त उठा सकती हैं. साथ ही यहां पर से आप घर की सजावट के लिए यूनिक सामान और कपड़े भी खरीद सकती हैं.

साकेत

आप दोस्तों के साथ साकेत घूमने जा सकती हैं. जहां आप अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर एंजॉय कर सकती हैं. यहां आप गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज और चंपा गली घूम सकती हैं. जहां आपको मनमोहक प्राकृतिक दृश्य जैसे कि रंग बिरंगे फूल,बगीचे में डिजाइन किए हुए फव्वारे, बांस कोर्ट और कई तरह की मूर्तियां देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय