मंगेतर से फोन पर की बात, फिर कमरे में जाकर युवती ने लगा ली फांसी, दो महीने … – भारत संपर्क

0
मंगेतर से फोन पर की बात, फिर कमरे में जाकर युवती ने लगा ली फांसी, दो महीने … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
यूपी के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने पहले अपने होने वाले पति से फोन पर बात की. फिर उसके बाद आत्महत्या कर ली. दोनों की शादी दो महीने बाद होनी थी. लेकिन उससे पहले ही घर में मातम का माहौल पसर गया. युवती की मौत के बाद से घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
मामला मेरापुर मोहल्ला का है. यहां रहने वाले रामप्रकाश निषाद की 22 वर्षीय बेटी रुचि ने गुरुवार को घर मे फांसी लगा ली. घर वालों ने जैसे ही युवती को फांसी के फंदे से लटका देखा तो तुरंत उसे नीचे उतारा. वे लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. युवती के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां जमकर हंगामा भी काटा. जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ गया.
पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले में जांच की जा रही है. मृतका की मां भानमती कि मानें तो 15 दिन पहले बेटी की सगाई रस्म हुई थी. आने वाली नवरात्र में शादी की तारीख तय होनी थी और दो महीने बाद शादी होनी थी. भानमती का ये भी कहना है कि लड़के के परिजनों से कई दिनों से बात हो रही थी. लेकिन लड़के वाले कुछ जवाब नहीं दे रहे थे. रुचि लड़के से अक्सर फोन में बात करती थी. गुरुवार को भी दोनों के बीच फोन पर बात हुई. इस दौरान लड़के ने रुचि से शादी को लेकर कुछ कह दिया. इसी से आहत होकर रुचि ने घर में अपने कमरे में फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें

अस्पताल वालों पर लगाया लापरवाही का आरोप
रुचि को फांसी के फंदे से उतारकर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. विपिन ने युवती को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि रुचि की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन अस्पताल में ईसीजी मशीन नहीं थी. उन्होंने ईसीजी मशीन लाने में समय लगा दिया, जिस कारण युवती की जान नहीं बचाई जा सकी. परिजनों ने इसे लेकर अस्पताल में खूब हंगामा काटा. बात पुलिस तक पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिजनों को शांत करवाया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. क्राइम इंस्पेक्टर गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. लेकिन फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है.
(इनपुट: विनीत तिवारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क