क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बहार, बिटकॉइन पहली बार 70 हजार…- भारत संपर्क

0
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बहार, बिटकॉइन पहली बार 70 हजार…- भारत संपर्क
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बहार, बिटकॉइन पहली बार 70 हजार डॉलर के पार

बिटकॉइन के दाम पहली बार 70 हजार डॉलर के पार पहुंच गए हैं.

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है. 5 मार्च देर रात जब बिटकॉइन ने अपना 28 महीने पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था और 69 हजार डॉलर के लेवल को पार किया था, उसी दिन लग गया था कि जल्द ही बिटकॉइन की कीमत 70 हजार डॉलर के लेवल को पार करेगी. शुक्रवार देर शा​म कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 70 हजार डॉलर के लेवल को पार कर गई है. ये पहला मौका है, जब बिटकॉइन की कीमत ने इस लेवल को पार किया है. इस तेजी के गवाह इथेरियम से लेकर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी बनी हैं. दुनिया की तमाम प्रमुख वर्चुअल करेंसीज में इजाफा देखने को मिल रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी कौन-कौन सी क्रिप्टोकरेंसी में इजाफा देखने को मिल रहा है.

बिटकॉइन के दाम 70 हजार डॉलर के पार

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने इतिहास रच दिया है. बिटकॉइन के दाम शुक्रवार देर शाम 70 हजार डॉलर के पार चले गए हैं. कारोबारी सत्र के दौरान बिटकॉइन की कीमत 70,136.33 डॉलर के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. वैसे बीते 24 घंटे के अंदर बिटकॉइन के दाम 66,238.45 डॉलर पर भी पहुंचे. मौजूदा समय यानी 11 बजे बिटकॉइन की कीमत करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 68,431.35 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बिटकॉइन की कीमत में और भी इजाफा देखने को मिलेगा.

एक हफ्ते से एक साल तक में कितना दिया रिटर्न

  1. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने मौजूदा साल में निवेशकों 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है.
  2. बीते एक हफ्ते में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने निवेशकों को करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  3. ये भी पढ़ें

  4. बीते एक महीने में बिटकॉइन की कीमत ने निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
  5. बीते 6 महीने में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाली बिटकॉइन ने निवेशकों को करीब 160 फीसदी का प्रोफिट दिया है.
  6. बीते एक साल की बात करें तो बिटकॉइन ने निवेशकों को करीब 210 फीसदी का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.

दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी का हाल

  1. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी किप्टोकरेंसी इथेरियम के दाम 4000 डॉलर के लेवल को पार कर गए हैं.
  2. बिनांस कॉइन की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और दाम 482 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं.
  3. सोलाना भी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रही है और 150 डॉलर के करीब है.
  4. डॉगेकॉइन की कीमत में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है और करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
  5. दुनिया में सबसे सस्ती किप्टोकरेंसी में से एक शिबा इनु की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है.

क्यों आई है तेजी

जानकारों की मानें तो नए अमेरिकी स्पॉट एक्सचेंज-ट्रेडेड क्रिप्टो प्रोडक्ट्स की निवेशकों में डिमांड ज्यादा बढ़ गई है. साथ अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी का फ्लो बना हुआ है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में ये फ्लो बना हुआ दिखाई दे सकता है. अगले दो महीनों बिटकॉइन की कीमत 75 हजार डॉलर के भी पार जा सकती है. वैसे संभावना जताई जा रही है कि साल के अंत तक बिटकॉइन कीमत एक लाख डॉलर को भी टच कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग…- भारत संपर्क| SRH में आया एक और ‘सिक्सर किंग’, लंबे-लंबे छक्के लगाता देख चौंक गए अभिषेक श… – भारत संपर्क