बंद कमरे में बिस्तर पर मिली महिला की लाश, रोज-रोज के झगड़े…- भारत संपर्क

बिलासपुर के चकरभाठा में पति-पत्नी के बीच आए दिन होने वाले विवाद की परिणति इतनी भयावह होगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। चकरभाठा के सनफ्लावर कॉलोनी में महिला की लाश उसके ही कमरे में मिली है। बताया जा रहा है कि उसके ही पति जितेंद्र सेठी ने तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। बारदाना का कारोबार करने वाले सनफ्लावर कॉलोनी निवासी जितेंद्र सेठी का अपनी पत्नी श्वेता सेठी के साथ अक्सर विवाद हुआ करता था। पिछले 3 सालों से वे चकरभाठा में रहे थे। रविवार को वे अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने बड़े भाई बिल्हा निवासी सुरेश सेठी के घर गए जहां उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को उनके ही पास छोड़ दिया और पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर अपने घर लौट गए। लौटने से पहले उन्होंने अपने भाई को बताया था कि सोमवार को बेटियों की परीक्षा है , और वो उन्हें लेने आएंगे। अगर नहीं आए तो फिर बड़े भैया बेटियों को उनके घर पहुंचा दे। घर के बाहर जूते में घर की चाबी छुपा कर रखी हुई मिलेगी।
सोमवार को जब जितेंद्र सेठी नहीं आए तो सुरेश सेठी अपनी दोनों भतीजियों को लेकर छोटे भाई के घर पहुंचे, जहां दरवाजा खटखटाने और फोन लगाने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उन्हें शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना चकरभाठा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जूते में छुपी हुई चाबी निकाल कर दरवाजा खोला और अंदर गए तो देखा कि बेड पर श्वेता सेठी की लाश पड़ी हुई है। उसके बगल में ही तकिया रखा हुआ था। महिला के शार्ट पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी मिल रही है कि रोज-रोज के विवाद से तंग आकर उसके ही पति ने तकिए से मुंह दबाकर उसकी जान ले ली है । पुलिस मामले में जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।
error: Content is protected !!