बच्चे पैदा करो, 25 लाख कमाओ…कंपनी के अजीब ऑफर पर मचा बवाल | Surrogacy advertisement…


प्रेग्नेंट महिला (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Unsplash
‘बच्चे पैदा करो और मोटा पैसा बनाओ’…पड़ोसी देश चीन में एक कंपनी ने महिलाओं को ऐसा अजीबोगरीब ऑफर दिया, जिसे लेकर इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. कंपनी ने बाकायदा एक ऑनलाइन विज्ञापन दिया है, जिसमें 28 से 42 साल की उम्र की महिलाओं को सरोगेट मदर बनकर लाखों कमाने की पेशकश की गई है. ये स्थिति तब है, जब चीन में सरोगेसी गैरकानूनी है. मामले में सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के हेनान प्रांत में स्थित हचेन हाउसकीपिंग नाम की एक कंपनी ने यह अजीब विज्ञापन दिया है. कंपनी के ऐड के मुताबिक, जिनकी उम्र 28 से कम है उनके पास सरोगेट मदर बनकर 35,000 अमेरिकी डॉलर (यानि 25 लाख रुपये से अधिक) कमाने का मौका है.
इसी तरह, कंपनी की ओर से 29 से 30 साल की उम्र की महिलाओं को 2,10,000 युआन (लगभग 25 लाख रुपये) का भुगतान किया जाएगा. वहीं, अगर 40 से 42 साल की महिलाएं यह काम करना चाहती हैं, तो उन्हें कंपनी ने 1,70,000 युआन (20 लाख रुपये) का ऑफर दिया है.
सरोगेसी बैन, फिर भी फलफूल रहा धंधा
रिपोर्ट के अनुसार, देश में सरोगेसी गैरकानूनी होने के बावजूद कंपनी शिनयांग और शंघाई में धड़ल्ले से इस धंधे को अंजाम दे रही है. कंपनी ने लोकल मीडिया को बताया कि पैसे क्लाइंट की मर्जी से तय होते हैं. हालांकि, जैसे ही विज्ञापन पर अधिकारियों की नजर पड़ी उनके कान खड़े हो गए. इसके बाद फौरन मामले में जांच के आदेश दिए गए.
कंपनी ने दी ये दलील
कंपनी का कहना है कि वह अपने ऑफर से कई परिवारों को आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं. चीन में सरोगेसी भले ही बैन है, लेकिन कंपनी कानूनी खामियों का फायदा उठाकर देश में अपना धंधा चला रही है. उधर, सोशल मीडिया पर विज्ञापन को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि ये मानव तस्करी को बढ़ावा देने वाला है.