औरापानी से लौट रहे युवको पर बदमाशों ने किया फायर, गोली कांड…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
कोटा थाना क्षेत्र में देर रात गोली चलने की खबर है। कुछ लोग क्षेत्र के पर्यटन स्थल औरापानी के जंगल से घूम कर सोमवार रात को लौट रहे थे। औरापानी मोड मेन रोड स्कूल के पास यह लोग रुक कर लघु शंका कर रहे थे कि तभी मोटरसाइकिल में सवार चार लोग वहां पहुंचे और लूटपाट के इरादे से विवाद करना शुरू कर दिया । इन लोगों ने मारपीट करते हुए चार बफमशो में से एक ने पिस्तौल निकाल ली और इसी दौरान उसने गोली भी चला दी। यह गोली तखतपुर निवासी सनी खालसा के नाभि में जा घुसी। गोली चलाने के बाद मोटरसाइकिल में आए बदमाश भाग गए। वहीं घायल सनी खालसा के साथ मौजूद चंकी पांडे और आशीष ने इसकी खबर 112 की मदद से कोटा पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया फिर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स भेज दिया गया। इधर कोटा क्षेत्र में देर रात लूटपाट के इरादे से गोलीकांड की खबर से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं, जिनके द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। गोली एयर गन से मारने की बात सामने आ रही है।
error: Content is protected !!