दृश्यम स्टाइल में शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने की हत्या… पति और नाबालिग बेटी ने… – भारत संपर्क

0
दृश्यम स्टाइल में शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने की हत्या… पति और नाबालिग बेटी ने… – भारत संपर्क

पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक का बेरहमी से कत्ल किया गया. पहले उसे नशीली चाय पिलाई गई, फिर गला दबाया गया. जब भी संतुष्टि नहीं मिली तो उसके सिर पर हथौड़े से वार कर फोड़ दिया. आरोपियों ने उसके शव को गंगनहर में फेंक दिया. हत्या की इस घटना में आरोपी पति-पत्नी, नाबालिग बेटी और एक अन्य युवक शामिल था. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक की हत्या का कारण पत्नी से अवैध संबंध थे. पुलिस ने युवक का शव ननौता इलाके की गंगनहर से बरामद किया है. उसकी हत्या 26 जनवरी को की गई थी. आरोपियों ने बाकायदा हत्या की पूरी प्लान बनाया था. उसकी हत्या के लिए एक शख्स को बुलाया गया था. जिसके एवज में उसे भुगतान किया गया था. सहारनपुर एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है.
पत्नी से थे अवैध संबंध
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक मनीष शर्मा के सहारनपुर निवासी कपिल पुंढीर की पत्नी नीति के साथ अवैध संबंध थे. पिछले कई महीनों से दोनों एक साथ किराए के घर में रह रहे थे. इस वजह से कपिल के परिवार की मोहल्ले से लेकर रिश्तेदारियों में काफी बदनामी भी हो रही थी. इसी बदनामी के चलते कपिल और उसकी बेटी भी काफी परेशान रहा करते थे. कुछ दिनों बाद मनीष और नीति की किसी बात पर अनबन हुई तो वो वापस अपने पति के पास आ गई.
ये भी पढ़ें

मनीष की हत्या का बनाया प्लान
कुछ दिन बाद मनीष फिर से चोरी छिपे नीति के पास आने लगा. इससे नीति भी मनीष से परेशान हो गई और उसने अपने पति से उसको मारने का प्लान बनाने को कहा. मनीष को मारने के लिए कपिल ने अपने एक परिचित शेखर सैनी को मुजफ्फरनगर से बुलवाकर उसे अपना पूरा प्लान बताया. शेखर को अपनी पत्नी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी. उसने कपिल से हत्या के बदले पैसे लेने की बात कही. कपिल ने शेखर से 1 लाख 35 हजार रुपए में ये डील की ओर उसे 90 हजार रुपए एडवांस दिए.
हथौड़े से वार कर फोड़ा सिर
26 जनवरी को कपिल ने मनीष को अपने घर बुलाया. घर पर कपिल उसकी पत्नी, बेटी और साथी शेखर सैनी मौजूद थे. कपिल की बेटी ने मनीष को चाय में नशीली गोलियां मिलाकर पिला दी. जिसे पीने के बाद मनीष बेहोश हो गया. उसके बाद कपिल ने अपने हाथों से मनीष का गला दबाया. फिर शेखर सैनी ने हथौड़े से मनीष के सर पर कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई. मनीष की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके सर को पॉलिथीन से कवर किया ताकि कमरे के अंदर ज्यादा खून ना फैले.
बेड के अंदर छिपाई लाश
मनीष के शव को घर के बेड के अंदर छिपा दिया. जिस हथौड़े से मनीष की हत्या की गई उसको पानी से धोकर छुपा दिया. शेखर मनीष की मोटरसाइकिल को लेकर रात में ही माल गोदाम के पास खड़ी कर आया. वहीं, मनीष का मोबाइल फोन भी स्टेशन पर ही मौजूद एक ट्रेन के अंदर फेंक दिया गया ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस ना हो सके. सुबह करीब 4 बजे कपिल उसकी बेटी और शेखर ने मनीष की लाश को अपनी गाड़ी के अंदर रखा और उसको गंगनहर में फेंक दिया.
पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने पहले कपिल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले की सारी कड़ियां आपस में जुड़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क