UP में कर्मचारियों पेंशनरों को होली से पहले तोहफा, 4 फीसदी DA बढ़ा | yogi g… – भारत संपर्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है. होली से पहले योगी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों का चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को भी केंद्र के समान 50 फीसदी DA का लाभ मिलेगा. नई दरें एक जनवरी 2024 से लागू होंगी. ऐसे में जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा. इसको लेकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया.
राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से DA की इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. योगी सरकार के इस तोहफे से करीब 10 लाख कर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और 12 लाख पेंशनरों को इसका फायदा होगा. सरकारी कर्मचारियों और पेशनरों के DA में बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर करीब 314 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
पहले केंद्र सरकार ने किया ऐलान, अब UP सरकार ने बढ़ाया DA
बता दें कि हर साल जब केंद्र सरकार की तरफ से अपने कार्मचारियों और पेंशनरों का DA बढ़ाया जाता है तो UP सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के DA बढ़ाए जाने का ऐलान कर देती है. इसी कड़ी में जब चुनावी साल में बीते दिनों होली से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों-पेंशनरों के चार प्रतिशत DA में बढ़ोतरी की तो UP की योगी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का चार प्रतिशत DA बढ़ा दिया.
सूत्रों की मानें तो बीते दिनों इस संबंध में वित्त विभाग ने प्रस्ताव बनाकर UP शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई थी. शासन से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया.
46 से बढ़कर 50 फीसदी हुआ DA
वर्तमान में यूपी के कर्मचारियों और पेंशनरों को 46 फीसदी DA का लाभ मिल रहा है. अब चार फीसदी वृद्धि के बाद यह 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा. चूंकी यह जनवरी 2024 से लागू होगा तो जनवरी और फरवरी का महीने का एरियर भी मिलेगा. अप्रैल में मिलने वाली मार्च की सैलरी में DA की नई दरों और एरियर का लाभ कर्मचारियों को मिलेगा. DA में बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.