कुशल परम्परागत सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओ का स्वैछिक…- भारत संपर्क

0
कुशल परम्परागत सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओ का स्वैछिक…- भारत संपर्क

आज दिनांक 13/3/2024 को कृषि उत्पाद केंद्र में पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा अतिथि माननीय रामविचार नेताम जी ( कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)की मुख्य अतिथि के उपस्थि मैं परंपरागत वैद्य को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का आरंभ पिरामल स्वास्थ्य के सदस्यों द्वारा महोदय को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री महोदय के कार्यक्रमों से राज्य के विभिन्न जिलों से उपस्थित परंपरागत जड़ी बूटी से उपचार करने वाले वैद्ध्यो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

माननीय मंत्री महोदय ने अपनी उद्बोधन में कहा कि आप सभी अच्छा काम कर रहे हैं निस्वार्थ भाव से लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा कर रहे हैं आज आपको प्रमाण पत्र देते हुए मुझे खुशी हो रही है कि आप लोगों की सेवा करते रहेंगे! इस कार्यक्रम मे QCI के द्वारा चिन्हित में संस्था CTTC एवम TDU से मौजूद रही।

पिरामल स्वास्थ् से रुपेश सिंह, वैभवी टेलर, डॉ अभिषेक जी, डॉ नायक, फैजल जी दिग्विजय जी स्मिता जी,सूरज जी वे अन्य पिरामल के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

96 घंटे, 150 बारातियों से पूछताछ… बच्ची को रसगुल्ला का लालच देकर रेप करने… – भारत संपर्क| अब बिहार में नहीं खा सकेंगे मछली! नीतीश सरकार ने पकड़ने पर लगाया बैन, क्यों…| प्यास लगे या न लगे, इस वेंडर का गाना सुनकर पानी तो पीना पड़ेगा! डेढ़ करोड़ लोगों ने…| सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण…- भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी, दिग्गज खिलाड़ी की बात मानेगी B… – भारत संपर्क