लूट मामले के तीन नाबालिग आरोपी चढ़े हत्थे, फरार आरोपियों की…- भारत संपर्क

0

लूट मामले के तीन नाबालिग आरोपी चढ़े हत्थे, फरार आरोपियों की हो रही तलाश

कोरबा। उरगा पुलिस ने लूट मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा है। को नाबालिक है। आरोपियों पर धारा धारा 395, 411 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले के अन्य आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपियों में हेमंत कुमार चौहान पिता रविशंकर चौहान उम्र 21 वर्ष सा. भांठीकुड़ा हनुमान चौक थाना हरदीबजार, धीरज कुमार चौहान पिता मानिकचंद चौहान उम्र 19, विनय बंजारे उर्फ छोटू उर्फ भूरन पिता गुलाबचंद बंजारे उम्र 18 वर्ष 09 माह डिपरापारा वार्ड नम्बर 30 मानिकपुर, खिलेश्वर देवांगन उर्फ ननकु पिता सीताराम देवांगन उम्र 27 वर्ष ग्राम जर्वेे हाल मुकाम ग्राम उमरेली थाना उरगा सहित 03 विधि से संघर्षरत् बालक शामिल है। जिनसे लुटे हुए 06 नग सैन्ट्रींग प्लेट कीमति 45000रू., घटना में प्रयुक्त वाहन योद्धा पीकप सीजी 12 बीएल 3194 व स्कार्पियो वाहन सीजी 12 एवी 2614 को जप्त किया गया है। थाना उरगा क्षेत्र में कुछ दिनो से लगातार अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा सड़क निर्माण में लगी कम्पनियों के डम्प लोहे के प्लेट राड़ चेनल एंगल की चोरी की सुचनाए प्राप्त हो रही थी, 11 मार्च के मध्य रात्रि भी 10-12 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा काम में लगे मजदुरो को नींद से उठाकर डरा धमकाकर एवं मारपीट कर 06 नग लोहे का प्लेेट कीमति 45000रू. को लुट कर योद्धा पीकप गाड़ी एवं स्कापियो गाड़ी में भरकर ले गए। प्रार्थी भूरे सिंह चौहान पिता स्व जगराम सिंह निवासी दीनदयायल कालोनी मंगला बिलासपुर की रिपोर्ट पर प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर प्रथम में संलिप्त तीन आरोपी तथा 03 विधि के साथ संघर्षरत् बालकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई । पुछताछ के दौरान आरोपियों के द्वारा बताया गया कि मुख्य आरोपी धनेश उर्फ सन्नाटा, इन्द्रपाल, सूरज साहू, हितेश सारथी और हेमंत वाद्यक व आयुष रात्रे के द्वारा प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया गया है, जो अभी फरार है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क|   चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…