मुनगा तोड़ने से मना करने पर युवक ने जमकर किया बवाल, वही…- भारत संपर्क

0
मुनगा तोड़ने से मना करने पर युवक ने जमकर किया बवाल, वही…- भारत संपर्क

बाड़ी में लगे सहजन के पेड़ से मुनगा तोड़े जाने से रोकने पर युवक इस कदर बदहवास हो गया कि आपा खोकर मरने मारने पर उतारू होने लगा। इसकी शिकायत आसपास के लोगों ने सिटी कोतवाली थाने में की थी। साइंस कॉलेज के पास डबरी पारा सरकंडा में रहने वाला कन्हैया उर्फ छोटू , मध्य नगरी चौक के पास रहने वाली ज्योति कश्यप की बाड़ी से मुनगा चुरा रहा था, जिसे मना करने पर वह उत्तेजित हो गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस शोरगुल की वजह से वहां भीड़ लग गई जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को भी तकलीफ होने लगी। इसकी सूचना कोतवाली थाने में दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए आरोपी कन्हैया उर्फ छोटू केवट को गिरफ्तार कर लिया।

इधर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियार लेकर घूम रहे युवक को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस लगातार शहर में चाकू बाजी और अन्य अपराधों को रोकने के लिए कार्यवाही कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरिया चौक सरकंडा में रहने वाला 19 वर्षीय राजा पटेल कोरोना चौक सदर बाजार में चाकू लेकर लोगों को डराता धमकाता फिर रहा है । हमराह पुलिस की टीम ने मौके पर आरोपी को पड़कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया, जिसके खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क